दिग्विजय सिंह के “नाटक नौटंकी” वाले बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज का पलटवार- कहा कन्या पूजन को नौटंकी कहना सनातन के विरुद्ध
दिग्विजय सिंह के कन्या पूजन वाले बयान पर शिवराज सिंह चौहान ने किया विरोध, कहा कन्या पूजन को नौटंकी कहना सनातन और संस्कृति के विरुद्ध; खड़गे जी और सोनिया जी से माँगूंगा जवाब
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को दिग्विजय सिंह पर पलटवार करते हुए उनके कन्या पूजन के नौटंकी वाले बयान पर खेद प्रकट किया।
सोमवार को दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह चौहान के घर पर कन्या पूजन के आयोजन को नाटक नौटंकी और ड्रामा करार दिया था और कहा था की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ड्रामे से प्रधानमंत्री मोदी भी डरते हैं।
इसपर शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए कहा कि- “जब सारा देश कन्या पूजन कर रहा था तब दिग्विजय सिंह ने कन्या पूजन को नाटक नौटंकी कहते हुए सिर्फ उनका ही नहीं अपितु भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह जैसे लोग बहन बेटियों का सम्मान नहीं करना जानते। मैं मल्लिकार्जुन खड़गे जी और सोनिया गांधी जी से पूछता हूं कि बेटियों की पूजा करना क्या नौटंकी है? यह बेटियां अपने मामा के घर आई है मैं इन्हें सिर्फ बेटियां नहीं परंतु साक्षात् देवी मानता हूं। मैं ये संदेश देना चाहता हूं कि बेटियों का सम्मान और उनका सही स्थान उन्हें जरूर मिलना चाहिए।”