दिल्ली में बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया वायु प्रदूषण

AQI आज दिल्ली में 286, नोएडा में 255 और गुरुग्राम में 200 दर्ज किया गया है।

97

दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में बरकरार है। हवाओं की दिशा बदलने व गति कम होने से कई इलाकों में हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। शुक्रवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 261 दर्ज किया गया, जो कि खराब श्रेणी है। वहीं, गुरुवार के मुकाबले सूचकांक में पांच की वृद्धि हुई है। आज दिल्ली में 286, नोएडा में 255 और गुरुग्राम में 200 AQI दर्ज किया गया है। दिल्ली और नोएडा की हवा बहुत खराब है तो गुरुग्राम की हवा कुछ ठीक है।

10 इलाकों में हवा बेहद खराब और 23 इलाकों में हवा खराब श्रेणी दर्ज की गई। ग्रेटर नोएडा का सर्वाधिक सूचकांक दर्ज किया गया। समग्र रूप से दिल्ली का एक्यूआई खराब श्रेणी में बरकरार रहा। वहीं, शनिवार से हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंचने की आशंका है। विशेषज्ञों के मुताबिक हवा की दिशा बदलने से पराली का धुआं धीरे-धीरे दिल्ली की ओर रुख कर रहा है। इससे हवा प्रदूषित हो रही है।

ग्रेटर नोएडा में सबसे प्रदूषित रही हवा सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में ग्रेटर नोएडा का सबसे अधिक वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज किया गया। यहां एक्यूआई 280 रहा, जो कि गुरुवार के मुकाबले 20 सूचकांक अधिक है।

आज से और बिगड़ने के आसार 

भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक शुक्रवार को हवाएं उत्तर-पश्चिम व दक्षिण पश्चिम दिशा की ओर से चली। इस दौरान हवा की गति 4 से 8 किलोमीटर प्रतिघंटे से रही। शनिवार को हवाएं उत्तर-पश्चिम व दक्षिण पश्चिम दिशाओं से चलने का अनुमान है। इस दौरान हवा की गति 4 से 8 किलोमीटर प्रतिघंटे से चलेंगी।

वहीं, सुबह के समय हल्की धुंध छाए रहने का भी अनुमान है। इस दौरान हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंचने की आशंका है। वहीं, रविवार को हवाएं दक्षिण व पूर्वी दिशा की ओर से चलेंगी। हवा की चाल 4 से 10 किलोमीटर प्रतिघंटे रहने का अनुमान है। सफर इंडिया के मुताबिक बृहस्पतिवार को दिल्ली में पीएम 2.5 की मात्रा लगभग 116 दर्ज की गई, जोकि खराब श्रेणी में है। वहीं, पीएम 10 की मात्रा करीब 234 दर्ज की गई।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.