दिवाली से पहले केंद्र सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, खाद की कीमतों पर सब्सिडी में वृद्धि
सरकार ने उर्वरकों पर किसानों को मिलने वाली सब्सिडी की राशि बढ़ाकर 22303 करोड़ रुपये करने का फैसला किया है।
अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में उर्वरकों की कीमत में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा था कि भारत में भी खाद की कीमतों पर बढ़ोतरी होती है। अब इसको लेकर केंद्र ने बड़ा फैसला लिया है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में उर्वरकों की बढ़ती कीमतों का असर हमारे किसानों पर नहीं पड़ने दिया जाएगा। सरकार ने रबी सत्र के लिए पी एंड के खाद पर 22,303 करोड़ रुपये की सब्सिडी मंजूरी दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि यूरिया की कीमतों में इजाफा नहीं होगा। इससे पहले सरकार ने रबी फसलों की एमएसपी में भी इजाफा कर दिया था। एनबीएस के तहत किसानों को खाद सस्ती कीमतों में मिलते रहेंगे।
यूरिया पर इस तरह मिलेगी सब्सिडी
अनुराग सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि रबी सीजन के लिए 1 अक्टूबर 2023 से 31 मार्च 2024 तक सब्सिडी जारी रहेगी। नाइट्रोजन पर 47.2 रुपए प्रति किलोग्राम सब्सिडी रहेगी। फास्फोरस पर 20.82 रुपये प्रति किलोग्राम सब्सिडी मिलेगी। पोटाश पर सब्सिडी 2.38 रुपये प्रति किलोग्राम होगी। सल्फर पर सब्सिडी 1.89 रुपये प्रति किलोग्राम रहेगी।