सागर में कार से 3.22 करोड़ की चांदी जब्त, आभूषणों को आगरा से तेलंगना और आंध्रप्रदेश ले जा रहे थे आरोपी

29

सागर। जिले में अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट पर पुलिस ने एक कार से चार क्विंटल से अधिक चांदी पकड़ी है। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट मालथौन नाका पर सघन चैकिंग के दौरान कार 4 क्विंटल 67 किलो चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। चांदी की कीमत करीब 3.22 करोड़ रुपए है। चांदी आगरा से तेलंगना-आंध्रप्रदेश ले जाए जा रहे थे। कार्रवाई के दौरान कार में सवार दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया।

चार क्विंटल से अधिक चांदी बरामद

पुलिस द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर संघन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान बुधवार देर रात कार क्रमांक यूपी 80 एफवाय 2042 कार को रोका। कार में सवार उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी उमेश गोयल और अमित अग्रवाल के पास से चांदी के पायल, ब्रेसलेट, चेन के आभूषण मिला। कांटा से तौल कराने पर चांदी के आभूषण ( पायल, ब्रासलेट, चेन) का कुल वजन 467.666 किलोग्राम रहा। जिसका वर्तमान बाजार मूल्य करीब 3 करोड़ 22 लाख 22 हजार 187 रुपए है। पुलिस द्वारा जब्ती की कार्रवाई की गई है।

आभूषणों को तेलंगाना और विजयबाड़ा ले जा रहे थे

पूछताछ में सामने आया कि उक्त चांदी के आभूषणों को उमेश गोयल, अमित अग्रवाल द्वारा आगरा (उप्र) से हैदराबाद (तेलंगाना) और विजयबाड़ा (आंध्रप्रदेश) ले जा रहे थे। मामले में पुलिस दोनों लोगों से चांदी के संबंध में पूछताछ कर रही है। साथ ही चांदी के बिल मांगे गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.