ज्योतिष शास्त्र (Astrology)के अनुसार 3 अक्टूबर को मंगल गोचर (Mars transit)करके तुला राशि में प्रवेश (Entry)कर गए हैं, वहीं केतु ग्रह पिछले साल से ही तुला राशि (Libra)में मौजूद हैं. इससे तुला राशि में मंगल केतु का अशुभ योग बना हुआ है, लेकिन अब 15 अक्टूबर को चंद्रमा गोचर करके तुला राशि में प्रवेश करने वाले हैं. इससे धन-विलासिता, भौतिक सुख के कारक ग्रह शुक्र की राशि तुला में त्रिग्रही योग बन जाएगा. मंगल, केतु और चंद्रमा मिलकर यह त्रिग्रही योग बनाएंगे. तुला राशि में बन रहा यह त्रिग्रही योग 3 राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित हो सकता है. इन जातकों को अचानक पैसा और किस्मत का साथ मिलेगा. साथ ही समाज में मान-सम्मान मिलेगा. हालांकि 17 अक्टूबर को चंद्र गोचर होते ही त्रिग्रही योग भंग हो जाएगा. आइए जानते हैं कि इस दौरान त्रिग्रही योग किन राशि वालों को लाभ पहुंचाएगा.
त्रिग्रही योग देगा इन राशि वालों को लाभ
मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले जातकों को त्रिग्रही योग बहुत लाभ देगा. इन लोगों को जोखिम भरे निवेश जैसे शेयर मार्केट से अच्छा रिटर्न मिल सकता है. व्यापार में बड़ा मुनाफा मिल सकता है. कुल मिलाकर कहीं से अचानक धन लाभ हो सकता है या पैसा कमाने का मौका मिल सकता है. विदेश यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है.
कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों के लिए भी मंगल केतु चंद्र की युति से बन रहा त्रिग्रही योग बहुत लाभ देगा. इन लोगों को करियर के क्षेत्र में फायदा मिलेगा. तरक्की या पदोन्नति मिल सकती है. नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है. आर्थिक लाभ के नए रास्ते खुलेंगे. मेहनत का फल मिलेगा. बिजनेस में बड़ी डील साइन हो सकती है. स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा.
धनु राशि: धनु राशि वालों को त्रिग्रही ग्रह अनुकूल फल देगा. इन जातकों की कोई बड़ी इच्छा या सपना पूरा हो सकता है. परिवार के साथ शानदार समय बिताएंगे. नौकरी में नए अवसर मिल सकते हैं. आपके व्यक्तित्व में अलग ही निखार नजर आएगा, जो आपको लोकप्रियता दिलाएगा. शेयर मार्केट से जुड़े लोगों के लिए अच्छा समय है. विदेश से धन लाभ हो सकता है.