एक्सीडेंट ऑर कांस्पिरेसी गोधरा की रिलीज डेट तय
गोधरा कांड में क्या हुआ था इसको दिखाया गया है फिल्म में
बालीवुड अभिनेता रणवीर शौरी की अगली फिल्म एक्सीडेंट ऑर कांस्पिरेसी गोधरा की रिलीज डेट तय हो गई है। गुजरात के गोधरा में 22 साल पहले साबरमती ट्रेन दुर्घटना क्या एक हादसा थी या फिर एक सोची समझी साजिश, ये फिल्म इसी के बीच की कहानी दिखाने का दावा करती है। फिल्म हिन्दी के साथ ही तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और अंग्रेजी भाषा में भी रिलीज होगी। फिल्म एक्सीडेंट ऑर कांस्पिरेसी गोधरा के एक मिनट 32 सेकंड के ट्रेलर को जिसने भी देखा है, उसने फिल्म देखने या न देखने का मन अभी से बना लिया है। इस फिल्म में रणवीर शौरी वकील की भूमिका में हैं और इस घटना पर चल रही सुनवाई में वह ट्रेलर में कहते दिखते हैं, साबरमती ट्रेन को जलाया नहीं गया, बल्कि उसे जलने दिया गया। ये प्रशासन कहानी बना रहा है अपनी गैर जिम्मेदारियों को कवर करने के लिए सर। यह फिल्म ओम त्रिनेत्र फिल्म्स के बैनर तले बनी है। इसका निर्देशन एमके शिवाक्ष ने किया है।
बीजे पुरोहित निर्मित फिल्म में रणवीर शौरी के अलावा अक्षिता नामदेव, मनोज जोशी, हितु कनौडिया, गुलशन पांडेय और देनिशा घुमरा मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म सिनेमाघरों में 19 जुलाई को रिलीज हो रही है। फिल्म के बारे में इसके निर्देशक एम के शिवाक्ष का कहना है, इस फिल्म की हाल ही में हुई एक प्राइवेट स्क्रीनिंग में दर्शक रो पड़े। हम सब को लग रहा है कि यह फिल्म की सबसे बड़ी सफलता और अवॉर्ड हैं। गोधरा में साबरमती ट्रेन के भीतर हुई 59 निर्दोष कार सेवकों की हत्या पर सिर्फ राजनीति की गई है। जनता इस फिल्म के माध्यम से सच्चाई से देखेगी। बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3 में अपनी सहज और ईमानदार छवि के चलते रणवीर शोरी लोकप्रियता में सबसे आगे चल रहे हैं।