जबलपुर : परिवार के साथ दशहरा घूमने गई नर्सिंग ऑफिसर के घर 11 लाख की चोरी…

101

जबलपुर । दशहरा घूमने गई नर्सिंग ऑफिसर के घर लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। इस मामले में संजीवनी नगर थाने में अरूणा बाल्मिक निवासी जसूजा सिटी फेस 2 धनवंतरीनगर ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि वह मेडिकल कालेज जबलपुर मे नर्सिंग आंफिसर के पद पर कार्यरत है। घर में बहन नेहा बाल्मिक एवं भाई रविन्द्र बाल्मिक रहते हैं पिता एनसीएल सिंगरौली में नेहरु हस्पिटल मे वार्डवाय है। 22 अक्टूबर की रात्रि वह परिजनों और दोस्तों के साथ शहर में दुर्गा प्रतिमाओं को देखने गई थी। जब वापस आए तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ था दरबाजा खोलकर अंदर जाकर देखे तो हाल के कवर्ड दराज के ताले टूटे हुए थे जिसमें गहने के खाली डिब्बे बिखरे हुए थे । कवर्ड दराज के अंदर गहने एवं 7 लाख रुपये रखे थे हल के कवर्ड से चोरी हो गए है ।

कार खरीदने रखे थे नगद रुपए

नर्सिंग आफिसर ने बताया कि दोनों बेड रुम के अलमारी के ड्रजों के तालें टूटे हुए है अन्दर के समान बाहर बिखरे हुए थे तथा हाईट्रोलिंग बेड खुला हुआ, घर का पूरा सामान बिखरा हुया मिला था। उन्होंने बताया कि स्विफ्ट डिजायर गाड़ी खरीदने के लिये 7 लाख रुपये नगद घर में हाल मे बने कवर्ड लक में रखे हुए थे तथा दूसरें कवर्ड में सोने-चांदी के गहने रखे हुए थे। चोरी गए नगद रूपये एवं सोने चाँदी के आभूषण की कुल कीमत लगभग 11 लाख रुपये की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.