हाई कोर्ट की सख़्ती के बाद छतरपुर डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का इस्तीफा सरकार ने मंजूर कर लिया है। वरिष्ठ अधिवक्ता एवं राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने आज मंगलवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। श्री तन्खा ने बताया की सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के आदेश के पालन में निशा बांगरे का त्यागपत्र मध्यप्रदेश शासन ने स्वीकार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने आमला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए मध्य प्रदेश शासन को अपना इस्तीफ़ा दिया था। लेकिन सामान्य प्रशासन विभाग ने इसे मप्र सिविल सेवा आचरण नियमों का हवाला देते हुए अनुमति नहीं दी थी।