भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण, रविन्द्र भाटी को मुरैना पुलिस ने चंबल नदी के पास हिरासत में लिया

81

मुरैना मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में हुए गुर्जर समाज के आंदोलन के बाद उनके समर्थन में ग्वालियर के लिए कूच करने जा रहे भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण को सरायछोला थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

मौके पर मुरैना पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद सिंह ठाकुर समेत तमाम पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर और बाकी के नेताओं को समझने में लगे हुए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रशासन ने पहले भी गुर्जर समाज के लोगों को प्रदर्शन करने की मंजूरी दी थी लेकिन उसके बाद हालत खराब हो गए थे।
बताया जा रहा है कि ग्वालियर के लिए जा रहा था चंद्रशेखर आजाद व उनका काफिला साथ में मौजूद है रविंद्र भाटी अतुल प्रधान जिनको पुलिस ने किया है गिरफ्तार मुरैना पुलिस का कहना है कि मध्य प्रदेश की सीमा में घुसने से पहले ही राजस्थान और मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर गिरफ्तार कर लिया गया है फिलहाल अल्लाह बेली चौकी पर सभी को बैठाया गया है।

बता दे कि गुर्जर समुदाय द्वारा ग्वालियर में आज गुरुवार को किए गए गिरफ्तारी आंदोलन आवहान को लेकर पुलिस सतर्क थी। इसी के चलते पुलिस लाइन में बुधवार को अश्रु गैस के फायर करने की पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग कराई गई। गुरुवार सुबह से शहर भर में 4 हजार पुलिस के जवान और अफसर तैनात किए गए। सुबह से ही शहर के चौराहों पर बैरीकेडिंग कर पुलिस तैनात नजर आई है। मेला मैदान, जहां जेल भरो आंदोलन के लिए सभी इकठ्ठा होने वाले थे। वहां पुलिस ने सुरक्षा का चक्रव्यू बना दिया है। एक बार उस चक्रव्यू में कोई उपद्रवी या हंगामा करने वाला घुसा तो वह बाहर नहीं निकल पाएगा। पुलिस ने शहर में छह पॉइंट पर अस्थायी जेल भी बनाई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.