श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तारीख तय, प्रधान मंत्री मोदी रहेंगे उपस्थित
प्रधान मंत्री मोदी बोले - ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनना मेरा सौभाग्य होगा।
अयोध्या में बन रहे भव्य श्री राम मंदिर का कार्य 2025 तक पूर्ण होने की संभावना है, मंदिर के भूतल का लगभग 80% कार्य पूर्ण हो चुका है। अगले वर्ष 24 जनवरी तक भूतल पर ही निर्मित गर्भगृह में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है। इस अवसर पर पीएम मोदी भी मौजूद रहेंगे। प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम दोपहर 12:30 बजे होगा। रामजन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट के सदस्यों ने आज पीएम मोदी से भेंट कर उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया। जिसे पीएम मोदी स्वीकार किया है. वहीं पीएम मोदी कहा कि आज का दिन बहुत भावनाओं से भरा हुआ है। अभी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मेरे निवास स्थान पर मिलने आए थे। उन्होंने मुझे श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए निमंत्रित किया है। मैं खुद को बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं। ये मेरा सौभाग्य है कि अपने जीवनकाल में, मैं इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनूंगा।
श्री राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास जी महाराज ने कहा कि 15 जनवरी से 24 जनवरी को अनुष्ठान होगा। प्रधान मंत्री के निमंत्रण स्वीकार करने के बाद यह तय हो चुका है कि प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी जिसमें वे सम्मलित होंगे।