70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का ऐलान शुक्रवार को किया गया था। अब भारतीय मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल के विनर्स की सूची सामने आ गई है। इस अवॉर्ड्स फंक्शन में अभिनेता व्रिकांत मैसी की मूवी 12वीं फेल का दबदबा रहा है और बेस्ट फिल्म का खिताब अपने नाम किया है। मतलब 12वीं फेल फिल्म टॉपर बन गई है। इसके अलावा सुपरस्टार कार्तिक आर्यन और शाह रुख खान की फिल्म डंकी ने भी अलग-अलग कैटेगरी में जीत का परचम लहराया है। इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न के विनर्स की लिस्ट पर एक नजर डालें तो 12वीं फेल को बेस्ट फिल्म अवॉर्ड से नवाजा गया है जबकि बेस्ट एक्टर कार्तिक आर्यन (चंदू चैंपियन) और बेस्ट एक्ट्रेस पार्वती थिरुवोथु (उल्लोझुक्कू) को चुना गया है।
इसी तरह बेस्ट डायरेक्टर कबीर खान (चंदू चैंपियन), निथलन स्वामीनाथन(महाराज),बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स च्वाइस विक्रांत मैसी (12वीं फेल),बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स च्वाइस लापता लेडीज, बेस्ट सीरीज कोहरा, इक्वलिटी इन सिनेमा डंकी, ब्रेकआउट फिल्म ऑफ द इयर के लिए अमर सिंह चमकीला डाइवर्सिटी चैंपियन रशिका दुग्गल को चुना गया है। निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12वीं फेल को बीते साल दशहर के अवसर पर 27 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया। इस मूवी की कहानी ने हर किसी का दिल जीता और फिल्म सुपरहिट साबित हुई। आईपीएसी मनोज कुमार शर्मा की इस बायोपिक में अभिनेता विक्रांत मैसी ने अपनी शानदार अदाकारी से हर किसी प्रभावित किया। ऐसे में फिल्म को ये पुरस्कार मिलना लाजिमी है।