गंजीपुरा की 3 दुकानें जलकर खाक, दुकानों के पीछे के 3 मकानों तक पहुँची आग

229

 

जबलपुर। जबलपुर शहर के गंजीपुरा बाजार में 3 दुकानों और 3 घरों में लगी भीषण आग 5 घंटे बाद बुझाई जा सकी। 25 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने दोपहर 1 बजे तक लपटों पर काबू पाया। आग लगने की सूचना पर रविवार सुबह 9 बजे फायर ब्रिगेड की 3 गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं। लपटें तेज थीं, ऐसे में एक के बाद एक फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां आती रहीं। सुबह 11 बजे तक आग दुकानों के पीछे बने तीन मकानों तक पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने इनके अलावा आसपास के मकान भी खाली करा लिए। गंजीपुरा मार्केट शहर का घना और व्यस्ततम इलाका है। जानकारी के मुताबिक, बैग की दुकान से सबसे पहले धुआं उठता देखा गया। इसके बाद आग अगल-बगल बनीं कपड़ों की दुकानों तक पहुंच गई। बैग की दुकान 3 मंजिला इमारत में है। इसके अगल-बगल कपड़ों की दुकानें 4 मंजिला अलग-अलग इमारतों में हैं। बैग की दुकान जिस बिल्डिंग में है, उसके ऊपरी फ्लोर पर इसके मालिक प्रदीप कुमार जैन और उनका परिवार रहता है। प्रदीप के मुताबिक, वे और उनकी पत्नी मंदिर गए थे। वहां उन्हें सूचना मिली। घर पर 18 और 19 साल की दो बेटियां सो रही थीं, जिन्हें मोहल्लेवालों ने निकाला। स्थानीय लोगों का कहना है कि आग सुबह 6 बजे के आसपास लगी होगी। जब ज्यादा धुआं उठने लगा, तब जानकारी लग सकी।

कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू

दमकल कर्मियों ने बताया कि दुकानों में आग लगने की सूचना मिलने के बाद दकमल वाहनों को रवाना किया गया। लेकिन गंजीपुरा की संकरी गलियों से गुजरने में दमकल वाहनों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। संकरी गलियाँ और भीड़ होने के कारण दुकानों में लगी आग बुझाने में काफी समय लग गया। आलम यह था कि एक दमकल वाहन अग्रिहादसा स्थल पर पहुँचने के लिए दूसरे वाहन को वहाँ से पहले बाहर निकालना पड़ा। आग में लाखों रुपये के नुकसान की आंशका जताई जा रही है। गनीमत रही की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई वहीं आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार शार्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है।

काफी ऊपर तक उठ रहीं थी लपटें

आग के भयानक रूप का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आग की लपटें काफी ऊपर तक उठ रहीं थीं। आग की तपन से कोई भी दुकानों के आसपास नहीं जा पा रहा था। आग लगने से उठ रहे धुएं के गुबार को दूर से ही देखा जा सकता था।

आसपास के दुकानों में बढ़ा खतरा

गंजीपुरा का इलाका काफी भीड़ भाड़ वाला है। यहां दुकानें और मकान काफी सटकर बनाए गए हैं। ऐसे में एक दुकान में आग लगने से यह आग तीन दुकानों के साथ तीन घरों तक जा पहुँची। लेकिन गनीमत रही कि इस आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

नुकसान का अनुमान नहीं

दमकल कर्मियों ने बताया कि आग बुझाने के बाद दुकानों के अंदर सिर्फ धुआँ ही धुआँ भरा हुआ था। दुकानों के अंदर रखा सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था। आग लगने से नुकसान का अनुमान लाखों में बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जिन दुकानों में आग लगी थी उनमें एक बैग दुकान, एक लेडीज गारमेंट और एक कपड़े की दुकान है। सभी दुकानदार अपनी दुकानों के आसपास ही रहते हैं ऐसे में आग लगने की जानकारी मिलते ही सभी कुछ ही देर में अपनी अपनी दुकानों तक पहुँच गए।

घंटों बंद रही विद्युत सप्लाई

आग लगने की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग ने तत्काल विद्युत सप्लाई बंद कर दी। इस हादसे में बिजली के तार भी जले हैं। ऐसे में आग बुझने के बाद भी घंटों तक क्षेत्र की विद्युत सप्लाई बंद रही। हालांकि विद्युत विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुँचकर अपना काम शुरू कर दिया। यह बात भी कही जा रही है कि जिन तीन दुकानों में आग भडक़ी थी उन सभी दुकानों में आग बुझाने के कोई उपकरण मौजूद नहीं थे। इसके साथ ही आसपास की दुकानों में भी आग से निपटने के लिए कोई उपकरण नहीं थे जो एक बड़ी लापरवाही बताई जा रही है

Leave A Reply

Your email address will not be published.