36 बिरादरियां फैसला कर चुकी हैं : भूपेंद्र सिंह हुड्डा

भाजपा किसानों को एमएसपी से वंचित रखना चाहती है

16

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, चुनाव प्रचार तेज होता जा रहा है। बीजेपी तीसरी बार सत्ता में आने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है। इसी बीच हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि कांग्रेस को भारी जनसमर्थन मिल रहा है और राज्य की 36 बिरादरियों ने फैसला कर लिया है कि इस बार हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे।
शुक्रवार को कुरुक्षेत्र के थानेसर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक अरोड़ा के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए हुड्डा ने कहा कि बीजेपी किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से वंचित रखना चाहती है। उन्होंने कहा, मैंने लगभग पूरे हरियाणा का दौरा किया है और हर जगह कांग्रेस के प्रति लोगों का भारी समर्थन देखने को मिल रहा है।
हुड्डा ने सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और किसानों के मुद्दों को लेकर बीजेपी को घेरा। उन्होंने कहा कि मंडियों में किसानों की फसलें पहुंच रही हैं, लेकिन उन्हें एमएसपी का लाभ नहीं मिल पा रहा है। हुड्डा ने अपने भाषण में कांग्रेस प्रत्याशी अशोक अरोड़ा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की और कहा कि कांग्रेस ही किसानों के हक की लड़ाई लड़ सकती है। हुड्डा के इस बयान से हरियाणा की सियासी जंग और तेज हो गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.