Chhattisgarh News: CG-महाराष्ट्र बॉर्डर पर मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर, AK-47 समेत हथियारों का जखीरा बरामद

42

गढ़चिरौली। हाल ही में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ है। चुनाव में कहीं कोई हिंसा न हो इसके लिए सूरक्षा बल पूरी सतर्कता बरत रहे हैं। चप्पे चप्पे की जानकारी जुटाई जा रही है। संदिग्धों की तलाश और उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि नक्सली लोकसभा चुनाव के दौरान बड़ी गड़बड़ी को अंजाम देने की तैयारी में लगे हुए हैं। इसी क्रम में गढ़चिरौली में महाराष्ट्र पुलिस की कमांडो टीम और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी करने की प्लानिंग के तहत नक्सली तेलंगाना बॉर्डर क्रॉस कर गढ़चिरौली मे दाखिल हो रहे थे। इसी दौरान गढ़चिरौली के जंगल में महाराष्ट्र पुलिस की सी 60 कमांडो को इस बारे में खबर लग गई। कमांडो और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें 4 नक्सलियों को मार गिराया गया। मारे गए नक्सलियों पर 36 लाख रुपए का इनाम था। मुठभेड़ के बाद जंगल से 4 नक्सलियों की डेड बॉडी बरामद की गई है। घटनास्थल से एक एके 47 के कारबायीन 2 देसी मेड पिस्टल नक्सलियों साहित्य भी बरामद किया गया है। सुरक्षाबलों की ओर से जंगल में सर्च ऑपरेशन अभी भी चलाया जा रहा है। बता दें कि देश में कुछ ही दिनों में लोकसभा चुनाव 2024 का आयोजन किया जाना है। इसके लिए चुनाव आयोग और राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में लग गए हैं। हालांकि, चुनाव के दौरान सुरक्षाबलों की चुनौतियां भी काफी बढ़ गई हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.