MP Lok Sabha Phase 3 Election: एक बजे तक 44.67% मतदान, मुरैना में प्रत्याशी नजरबंद, कांग्रेस नेता पर हमला

291

भोपाल। लोकसभा सीट के लिए तीसरे चरण में वोटिंग चल रही है। दोपहर एक बजे तक 44.67% प्रतिशत मतदान हुआ है। यहां की सीहोर विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 50.77 वोट डल चुके हैं। दोपहर में नए शहर के कई मतदान केंद्रों पर सन्नाटा है। तीखी धूप और गर्मी के चलते लोग वोट डालने नहीं आ रहे हैं। इससे पहले सुबह 10 बजे हुए पहले लकी ड्रॉ में यागोज साहू ने डायमंड रिंग जीती है। दूसरे लकी ड्रॉ में प्रेमलता कुशवाह को हीरे की अंगूठी मिली है। देर शाम तक दो ड्रॉ ओर होने हैं।

ग्रामीण और शहरी इलाकों के मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू होने से पहले ही कतारें लग गईं थीं। पहली बार वोट डालने पहुंचे वोटर में उत्साह है। 9 देशों का प्रतिनिधि मंडल शहर के मतदान केंद्रों पर ये देखने के लिए पहुंचा है कि हमारे यहां मतदान कैसे होता है। शहर के कई मतदान केंद्रों पर मतदान की धीमी रफ्तार से मतदाता परेशान हुए।

भोपाल संसदीय क्षेत्र में 22 उम्मीदवार मैदान में हैं। कुल 2034 पोलिंग बूथ पर मतदान हो रहा है। 111 पिंक और 70 मॉडल बूथ बनाए गए हैं। मतदान के दौरान 4 बार ड्राॅ निकाले जाएंगे। बंपर वोटिंग के लिए पहली बार पोलिंग बूथ पर ही 4 ड्राॅ खोले जांएगे। जिसमें वोटर डायमंड रिंग जैसे गिफ्ट जीत सकेंगे।

 

मंत्री के गांव में मारपीट
मुरैना में मंत्री ऐदल सिंह कंषाना के गांव नायकपुरा में मारपीट हो गई। कृष्णा का आरोप है कि वह वोट डालकर आ रहा था, इस बीच कंषाना और दिनेश ने उसकी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगा दी। उसे घेरकर गाड़ी में तोड़फोड़ की गई। सराय छोला थाना प्रभारी भूमिका दुबे ने उसे बचाया। बता दें केपी कंषाना मंत्री ऐदल सिंह कंषाना के भतीजे हैं। उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा जॉइन की थी। कांग्रेस नेता केपी कंषाना ने भी कृष्णा गुर्जर पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह मतदान कर लौट रहे थे। उनकी गाड़ी को घेरा गया। बिना नंबर की गाड़ियों से सुमावली विधानसभा क्षेत्र में गुंडे घूम रहे हैं। आरोपियों को थाना प्रभारी मैडम ने अरेस्ट नहीं किया।
अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी ने किया मतदान
स्टेट स्वीप आइकॉन अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी ने चूना भट्टी स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। इस दौरान उन्होंने सभी मतदाताओं से अपना अमूल्य वोट डालने की अपील की।
अभिनेता राजीव वर्मा ने दिया वोट 
स्टेट स्वीप आइकॉन अभिनेता राजीव वर्मा और थियेटर आर्टिस्ट रीता वर्मा ने भोपाल में मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में सहभागिता की।
प्रदेश में 44.67 फीसदी मतदान
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सुबह 1 बजे तक प्रदेश में 44.67 फीसदी मतदान हुआ है। राजगढ़ सीट पर सबसे ज्यादा 52.60 फीसदी वोटिंग हुई है, जबकि सबसे कम 37.37 फीसदी मतदान भिंड में हुआ है।कहां कितने फीसदी मतदान 
  • बैतूल- 48.26
  • भिंड- 37.37
  • भोपाल-40.41
  • गुना- 49.93
  • ग्वालियर-41.18
  • मुरैना-39.24
  • राजगढ़-52.60
  • सागर-44.32
  • विदिशा-50.46
मंत्री गोविंद राजपूत ने किया मतदान 
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अपनी धर्मपत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सविता सिंह राजपूत के साथ अपने पैतृक ग्राम जेरई के बूथ क्रमांक 34पर मतदान किया। मंत्री राजपूत ने सभी मतदाताओं से आग्रह करते हुए कहा कि स्वस्थ, सशक्त और भारत को विश्व की तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनने के लिए आप सभी मतदान करें और अपने ईष्ट, मित्रों, परिजनों से भी मतदान करने का आग्रह करें। लोकतंत्र का यह महापर्व है, अपना मत देकर मजबूत लोकतंत्र और विकसित भारत में अपना योगदान दें।

 

कांग्रेस नेता पर हमला, भाई भी घायल  
मुरैना जिले के कांग्रेस नेता केपी कंसाना और उनके परिवार पर हमला हुआ है। हमले में कांग्रेस नेता और उनके भाई घायल हो गए हैं। घटना नायकपुरा गांव की बताई जा रही है। कंसाना मतदान करने गए थे, इस दौरान उनक पर हमला हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
तीन पीढ़ियों ने एक साथ किया मतदान
भोपाल संसदीय क्षेत्र क्र. 19 अंतर्गत चार इमली क्षेत्र स्थित मतदान केंद्र में विद्यावती दुबे (95 वर्ष ), डॉ. कृपाशंकर चौबे, रक्षा दुबे चौबे और वत्सला चौबे ने किया मतदान।
मुरैना में प्रत्याशी नजरबंद
मुरैना में पुलिस ने कांग्रेस, भाजपा और बसपा के प्रत्याशियों को नजर बंद कर लिया। गड़बड़ी की आशंका का देखते हुए पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर, बसपा उम्मीदवार रमेश चंद्र गर्ग और कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें नजर बंद किया।पीठासीन अधिकारी निलंबित
राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र की खिलचीपुर विधानसभा सीट के मतदान केंद्र  क्रमांक 227 जामोन्या में पीठासीन अधिकारी द्वारा शराब पीकर मतदाताओं से अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया। जिसके बाद कलेक्टर ने अधिकारी को निलंबित कर दिया है।
तोमर और पवैया ने किया मतदान 
मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्रसिंह तोमर ने मंगलवार को ग्वालियर के बीईओ कार्यालय परिसर स्थित शा. प्राथमिक विद्यालय बारादरी मुरार में मतदान किया। वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया ने मंगलवार को ग्वालियर के भगत सिंह नगर स्थित एबेंजर स्कूल के पोलिंग बूथ में मतदान किया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.