लोकसभा से 49 विपक्षी सांसद और निलंबित, विपक्ष बोला- यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं

22

नई दिल्ली। बड़ी संख्या में विपक्षी सांसदों के निलंबन के खिलाफ विपक्ष सरकार के खिलाफ हमलावर है। विपक्षी सांसदों ने संसद में परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास खड़े होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। मंगलवार को भी लोकसभा से विपक्षी सांसदों का निलंबन जारी रहा।
लाइव अपडेट

राज्यसभा की कार्यवाही फिर स्थगित
विपक्ष के विरोध प्रदर्शन के चलते राज्यसभा की कार्यवाही 3 बजे तक स्थगित हो गई है। वहीं कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि ‘संसद को पूरी तरह से अवैध कर दिया गया है। यह संसद में सबसे कठोर कानून को पारित करने की रूपरेखा बनाई जा रही है।’

‘यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है’
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विपक्षी सांसदों के निलंबन पर भाजपा पर तीखा हमला बोला और कहा कि यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। खरगे ने कहा कि ‘यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है, यह संसद का अपमान है। वह हमें डराने के लिए सांसदों को निलंबित कर रहे हैं। लेकिन प्रधानमंत्री और गृह मंत्री संसद नहीं आना चाहते। वह वाराणसी और अहमदाबाद से भाषण दे रहे हैं।’

‘यह संसदीय लोकतंत्र से धोखा’
लोकसभा से मंगलवार को निलंबित किए गए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि ‘यह साफ है कि वह विपक्ष मुक्त लोकसभा चाहते हैं और ऐसा ही वह राज्यसभा में करेंगे। दुर्भाग्य से हमें भारत में लोकतांत्रिक संसद के लिए श्रद्धांजलि लिखनी शुरू करनी होगी। आज हमने अपने सहयोगियों के साथ एकजुटता दिखाते हुए विरोध प्रदर्शन किया और जो भी वहां मौजूद था, उन्हें पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया। इसका मतलब है कि वह बिना किसी चर्चा के विधेयक पास करना चाहते हैं। यह संसदीय लोकतंत्र से धोखा है।’

आप सासंद ने सरकार पर लगाए आरोप
आप सांसद सुशील कुमार रिंकू ने लोकसभा से अपने निलंबन पर कहा कि ‘जो सच बोले और जिन्होंने सवाल पूछे, उन्हें आज सदन से निलंबित कर दिया गया। जनता देख रही है कि किस तरह की गंदी राजनीति संसद में हो रही है।’

किन सांसदों का हुआ निलंबन?
वी वेंथिलिंगम, गुरजीत सिंह औजला, सुप्रिया सुले, सप्तगिरि उलाका, अदूर प्रकाश, अब्दुल समद समदानी, मनीष तिवारी, प्रद्युत बार्दोलोई, गिरधारी यादव, गीता कोड़ा, फ्रांसिस्को सारदिन्हा, जगत रक्षम, एसआर पार्तिविवन, फारुख अब्दुला, ज्योत्सना महंत, ए गणेश मूर्ति, माला राय, वेलूसामी, ए चंदकुमार, शशि थरूर, कार्ति चिदबंरम, सुदीप बंदोपाध्याय, डिंपल यादव, हसनैन मसूदी, दानिश अली, खदीदुल रहमान, राजीव रंजन सिंह, डीएनवी सेंथिल कुमार, संतोष कुमार, दुआल चंद्र गोस्वामी, रवनीत बिट्टू, दिनेश यादव, के सुधाकरन, मोहम्मद सादिक, एमके विष्णु प्रसाद, पीपी मोहम्मद फैजल, साजदा अहमद, जसवीर सिंह गिल, महाबली सिंह, अमोल कोल्हे, सुशील कुमार रिंकू, सुनील कुमार सिंह, एचटी हसन, एम धनुष कुमार, प्रतिभा सिंह, थोल थोलमावलम, चंद्रेश्वर प्रसाद, आलोक कुमार सुमन, दिलेश्वर कामत को मंगलवार को लोकसभा से निलंबित किया गया है।

केंद्रीय मंत्री ने बताया क्यों किया जा रहा विपक्षी सांसदों को निलंबित
संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने लोकसभा में कहा कि यह तय हुआ था कि सदन में कोई प्लेकार्ड लेकर नहीं आएगा, लेकिन चुनाव हारने से आई अधीरता में वह ऐसा कदम उठा रहे हैं। यही वजह है कि हमें प्रस्ताव (विपक्षी सांसदों को निलंबित करने वाला) लाना पड़ रहा है।

लोकसभा से और सांसद निलंबित
संसद से मंगलवार को कुछ और विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया गया। मंगलवार को निलंबित किए गए सांसदों में शशि थरूर, डिंपल यादव, मनीष तिवारी, सुप्रिया सुले और दानिश अली आदि का नाम शामिल है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने विपक्षी सांसदों को निलंबित करने का प्रस्ताव लोकसभा में पेश किया। इस प्रस्ताव में मोहम्मद फैसल, कार्ति चिदंबरम, सुदीप बंधोपाध्याय समेत 49 सांसदों का नाम शामिल है। इस तरह अब तक दोनों सदनों से विपक्ष के 141 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है। विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.