MP Board 5th, 8th Result 2024: 5वीं-8वीं के नतीजे जारी, लड़कियों ने मारी बाजी, मदरसों के बच्चे सबसे कम पास हुए
पांचवी कक्षा के शासकीय स्कूल के 91.53 प्रतिशत बच्चे पास हुए है। वहीं, अशासकीय स्कूल के 90.18 प्रतिशत बच्चे, मदरसा के 73.26 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। वहीं, आठवीं कक्षा में शासकीय स्कूल में 86.22 प्रतिशत, अशासकीय स्कूल के 90.60 प्रतिशत, मदरसा के 67.40 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। पांचवी में बालिकाओं का उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 92.41 प्रतिशत और बालक का 89.62 प्रतिशत रहा। वहीं, आठवीं कक्षा में बालिकाओं के पास होने का प्रतिशत 89.56 प्रतिशत और बालक के पास होने का प्रतिशत 85.94 प्रतिशत रहा।
मदरसों का परिणाम सरकारी और प्राइवेट स्कूल से पीछे
कक्षा पांच की बात करें तो सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 91.53% रहा, जबकि प्राइवेट स्कूलों में 90.18% बच्चे ही पास हुए। मदरसे में 73.26% बच्चे ही पास हो सके। कक्षा आठ की बात करें तो सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 86.22% रहा, जबकि प्राइवेट स्कूलों में 90.60% बच्चे पास हुए। मदरसों का पास प्रतिशत 67.40% ही रहा।
ग्रामीण स्कूलों का रिजल्ट बेहतर
ग्रामीण और शहरी स्कूलों की तुलना करें तो पांचवीं और आठवीं में ग्रामीण स्कूलों का प्रदर्शन शहरी स्कूलों से बेहतर रहा है। कक्षा पांचवीं में ग्रामीण स्कूलों में पास प्रतिशत 92.60% रहा, जबकि शहरी स्कूलों में 86.19% बच्चे ही पास हुए है। इसी तरह आठवीं कक्षा में ग्रामीण स्कूलों के 88.35 प्रतिशत बच्चे पास हो गए। वहीं, कक्षा आठवीं में शहरी स्कूलों में 86.04 प्रतिशत बच्चे ही पास हुए।
संभागवार परीक्षा परिणाम कक्षा 8वीं
- इंदौर- 92.80 %
- नर्मदापुरम -90.59 %
- जबलपुर- 90.46 %
- चंबल- 90.28 %
- भोपाल- 88.77 %
- ग्वालियर- 88.33 %
- शहडोल- 87.63 %
- उज्जैन- 86.64 %
- रीवा- 83.79 %
- सागर- 78.29 %
कक्षा 5वीं का परीक्षा परिणाम
- शहडोल- 94.74%
- इंदौर- 94.31%
- चंबल – 94.22%
- जबलपुर- 93.99%
- नर्मदापुरम – 93.94%
- ग्वालियर – 91.14%
- भोपाल – 90.18%
- रीवा – 89.12%
- उज्जैन – 88.21%
- सागर- 83.36 %