Jabalpur : भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत, मजदूरों से भरे ऑटो पर पलट गया हाईवा

46

जबलपुर । चरगंवा क्षेत्र में बुधवार को मजदूरों से भरे एक ऑटो पर हाईवा पलट गया। इस हादसे में 3 साल के मासूम के साथ कुल 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं 5 से अधिक लोग बुरी तरह घायल हो गए। इधर मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां पर उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि मृतकों में 2 दम्पत्ति सहित एक 3 साल का बच्चा भी है। इस घटना के बाद से नाराज लोगों ने सिहोरा-कटनी स्टेट हाईवे पर चरगंवा रोड पर डेढ़ घंटे तक जाम लगाए दिया । मंझगवां थाना प्रभारी समेत सिहोरा, खितौला पुलिस थाने से पहुंचे फोर्स ने लोगों को शांत कराया। सिहोरा एसडीओपी पारुल शर्मा भी मौके पर पहुंचीं। हाईवा के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है।

सभी प्रतापपुर के निवासी

जिस वक्त यह घटना घटी, उस वक्त ऑटो में 13 लोग सवार थे। सभी के सभी प्रतापपुर गांव के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि सभी पास के ही खमरिया गांव से सोयाबीन की कटाई कर अपने गांव लौट रहे थे, तभी बगल से निकल रहा माइनिंग के काम में लगा हाईवा ऑटो पर पलट गया।

सीएम ने की आर्थिक मदद की घोषणा

इस घटना के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने मृतक के परिजन को 2-2 लाख रुपए, सड़क दुर्घटना निधि से 15 हजार रुपए देने की बात कही है। वहीं संबल योजना के हितग्राही होने की स्थिति में मृतक के परिजन को 4 लाख रुपए की आर्थिक मदद अलग से दी जाएगी। इसके साथ ही सिहोरा विधायक संतोष सिंह बडकरे ने भी मृतक के परिजनों को 5 हजार रुपए की मदद की है। घायलों का निशुल्क इलाज और सड़क दुर्घटना निधि से 7 हजार 500 रुपए की मदद दी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.