KHANDWA : कुएं में सफाई के लिए उतरे 8 लोगों की जहरीली गैस से मौत
खंडवा के कोंडावत गांव से सामने आया भीषण मंजर, मौके पर पहुंची SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर निकाले आठो शव
खंडवा। खंडवा में गणगौर माता विसर्जन करने के लिए कुएं की सफाई का काम चल रहा था कि इसी दौरान बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। गुरुवार को कुएं में जहरीली गैस रिसाव होने से 8 लोग डूब गए। शाम को 8.30 बजे तक सभी 8 लोगों के शव कुएं से निकाले गए। मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।
खंडवा के पास कोंडावत गांव का मामला
ये हादसा खंडवा के पास छैगांवमाखन क्षेत्र के ग्राम कोंडावत का है। यहां गांव में गणगौर विसर्जन के लिए कुएं की सफाई के लिए दो लोग नीचे उतरे दोनों का वहीं दम घुट गया उन्हें बचाने के लिए एक के बाद एक 6 लोग कुएं में उतर गए। इस तरह से 8 लोग कुएं में जहरीली गैस की चपेट में आ गए। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण कुएं के पास जमा हो गए। घटना की जानकारी लगते ही छैगांवामाखन और पंधाना थाने से पुलिस टीम एसडीईआरएफ के जवानों के साथ मौके पर पहुंची।
जहरीली गैस के कारण रेस्क्यू में आईं मुश्किलें