राजस्थान में 9 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

38

जयपुर। राजस्थान में सरकार बनने के बाद से ही सरकार द्वारा लगातार नए एक्शन लिए जा रहे हैं। एक बार फिर से भजन लाल की सरकार ने 9 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। राजस्थान सरकार के इस फैसले से कई बड़े अधिकारियों को इधर से उधर भेजा गया है। कार्मिक विभाग ने इस तबादले की सूची जारी करते हुए जानकारी दी है। इस नई लिस्ट में 9 आईपीएस अधिकारियों का नाम शामिल हैं।
आईपीएस के नौ अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। जारी आदेश के मुताबिक संजय अग्रवाल को अतिरिक्त महानिदेशक इंटेलिजेंस बनाया गया है जो कि वर्तमान में अतिरिक्त महानिदेशक हैं। इनके अलावा अतिरिक्त महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था के पद पर तैनात आनंद कुमार श्रीवास्तव को अतिरिक्त महानिदेशक आर्म्ड बटालियन पद पर तैनात किया गया है। वहीं आईपीएस संजीब कुमार नर्जरी को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, कम्यूनिटी पॉलिसिंग के पद पर तैनाती दी गई है। जो इससे पहले अतिरिक्त महानिदेश पुलिस, कार्मिक के पद पर तैनात थे। इसके साथ ही अतिरिक्त महानिदेशक आर्म्ड बटालियन विशाल बंसल को अतिरिक्त महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अलावा विजय कुमार सिंह को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, तकनीकी सेवाएं की जिम्मेदारी दी गई है जो पहले अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस एवं एसओजी के पद पर तैनात थे। वहीं एस सेंगाथिर को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, इंटेलिजेंस की जिम्मेदारी दी गई है जो पहले अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, पुलिस मुख्यालय के पद पर तैनात थे। रुपिंदर सिंघ को महानिरीक्षक, भरतपुर रेंज की जिम्मेदारी दी गई है जो पहले अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, जेल के पद पर थे। वहीं भूपेंद्र साहू को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, तकनीकी सेवाएं के पद से हटाकर अब महानिरीक्षक पुलिस जेल की जिम्मेदारी दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.