जबलपुर । सिहोरा स्थित शासकीय सिविल अस्पताल में एक बच्चे को वैक्सीन लगाने के बाद हुई मौत का मामला सामने आया हैं। जानकारी के मुताबिक हरदौल मंदिर वार्ड नंबर 10 निवासी बबीता बर्मन अपनी सास राधाबाई के साथ 9 महीने के बेटे करण बर्मन को टीका लगवाने सिहोरा सिविल अस्पताल के टीकाकरण केंद्र गई हुई थी। इसी दौरान जब बच्चे को नर्स द्वारा बच्चे को पेंटावेलेंट नामक वैक्सीन का टीका लगाया गया, उसके कुछ देर बाद उसकी मृत्यु हो गई। वहीं बताया जा रहा है कि टीका लगाने वाली नर्स मौके से भाग गई।
परिजनों ने किया हंगामा
इस मामले को लेकर शासकीय सिविल अस्पताल प्रभारी डॉक्टर सुनील लटियार का कहना है कि बच्चा कुछ दिन पहले बीमार था। आज उसको वैक्सीन लगाई गई, जिसके बाद उसके परिजन उसे घर ले गए। थोड़ी देर बाद जब उसको अस्पताल लेकर आए लेकिन जब तक वह मृत हो चुका था। उन्होंने बताया कि लाखों केस में से एक केस ऐसा कभी हो जाता है की बच्चों को रिएक्शन हो जाए और किसी बच्चे की मौत हो जाए। वहीं बच्चें की मृत्यु के बाद परिजनों ने सिहोरा अस्पताल में हंगामा मचाना शुरु कर दिया। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर नायाब तहसीलदार सिहोरा पुलिस एवं पूर्व विधायक दिलीप दुबे पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।