जबलपुर : कांग्रेस अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष की रायशुमारी करने जबलपुर पहुंचे लोकसभा प्रभारी, जल्द हो सकती है घोषणा
जबलपुर । महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के भाजपा में जाने के बाद से ही कांग्रेस पार्टी में नेता प्रतिपक्ष एवं नगर अध्यक्ष के पड़ शहर में रिक्त हो गए है । इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए लोकसभा प्रभारी और पयर्वेक्षक सुखदेव पांसे का आज 15 फरवरी गुरुवार को जबलपुर आगमन हुआ। यहां उन्होंने दोपहर को होटल समदडिय़ा में वे नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति के लिए पार्षदों से वन टू वन चर्चा की । इसके बाद नगर अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए भी वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से उनकी राय जानी जाएगी। उसके बाद लोकसभा प्रभारी सुखदेव पांसे मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को इसकी रिपोर्ट सौंप देंगे। किसी के जाने से नहीं पड़ता फर्क
लोकसभा प्रभारी एवं पर्यवेक्षक सुखदेव पांसे ने बताया कि पार्टी के निर्देशानुसार उन्होंने जबलपुर पहुंचकर पार्षद दल की बैठक ली। जिसमें नेता प्रतिपक्ष एवं नगर अध्यक्ष के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि विचार विमर्श के बाद यह रिपोर्ट हम प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को सौंपेंगे। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के भाजपा में शामिल होने के सवाल को लेकर श्री पांसे ने कहा कि जो कमजोर दिल के लोग होते हैं वो चले जाते हैं, और जो संघर्ष करने वाला नेता होता है वह कार्यकर्ता हमेशा पार्टी के साथ खड़ा रहता है। ऐसे कई समय कई बार उतार चढ़ाव आते हैं। किसी के छोड़ जाने से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने बताया कि हाल ही में वे लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जबलपुर में लगभग 3 दिन रहे हैं। जिसमें उन्होंने हर विधानसभा, ब्लॉक, मंडल, सेक्टर में बैठके ली है।
एक-दो दिनों में हो सकता है ऐलान
बताया जा रहा है कि नगर कांग्रेस अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष उम्मीदवारों के लिए शहर के बड़े नेता अपने पसंद की नियुक्तियां करवाने में जुट गए हैं। वहीं नगर अध्यक्ष के लिए कार्यकर्ता भी अपनी इच्छा जाहिर कर रहे हैं। उनका कहना है कि नगर अध्यक्ष की कमान एक युवा चेहरे को देनी चाहिए। जो कांग्रेस पार्टी को एक मजबूती प्रदान कर सके। ऐसे में बताया जा रहा की लोकसभा प्रभारी द्वारा ली गई बैठक के बाद एक दो दिनों में नगर कांग्रेस अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष की घोषणा हो सकती है।