शहर से डेढ़ KM दूर रहेंगी शराब दुकानें, नर्मदापुरम में बोले CM- नर्मदा में गंदा पानी मिलने से रोकेंगे

23
नर्मदापुरम। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को मां नर्मदा जयंती के अवसर पर नर्मदापुरम भी पहुंचे। वहां उन्होंने नर्मदा का पूजन किया। सीएम ने कहा कि मां नर्मदा में नालों से मिलने वाले गंदा पानी रोकने के लिए हमारी सरकार संकल्पबद्ध है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नर्मदा में नालों के मिलने वाले गंदे पानी को रोकने के निर्माण कार्यों के लिए 15 करोड़ की राशि देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नर्मदापुरम जिले में सेठानी घाट पर आयोजित ‘मां नर्मदा जयंती महोत्सव’ और नर्मदापुरम गौरव दिवस में सहभगिता कर 191.34 करोड़ रुपये के 32 विकास कार्यों का  लोकार्पण व भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विधि-विधान से मां नर्मदा की आरती की। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नर्मदापुरम को पवित्र नगरी बनाया जाएगा। इसके लिए खुले में मांस की बिक्री पर रोक लगाई जाएगी और नगर से डेढ़ किलोमीटर दूर शराब की दुकानें रहेंगी। लाउड स्पीकर के प्रयोग पर भी नियंत्रण किया जाएगा।
MP News: Liquor shops will remain one and a half KM away from the city, CM Mohan Yadav's announcement
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारे देश में प्रत्येक दिन उत्सव के रूप में मनाया जाता है। भारत मां और हमारी सनातन संस्कृति को भगवान का आशीर्वाद मिला है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मां नर्मदा जयंती की बधाई दी और जीवनदायिनी मैया नर्मदा के आशीर्वाद से प्रदेश में समृद्धि, दिव्य जल से जीवन धन्य रहने और सबके जीवन में खुशहाली की प्रार्थना की। विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा और नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने भी समारोह को संबोधित किया। कार्यक्रम में नर्मदापुरम गौरव दिवस पर लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.