कमलनाथ बोले- भाजपा में नहीं जा रहा हूं:आवास पर लगा जय श्री राम का झंडा हटाया फिर लगाया

100
भोपाल/दिल्ली।MP के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुलनाथ के BJP में शामिल होने की अटकलों पर सोमवार दोपहर में ब्रेक लग गया। कमलनाथ ने कहा कि मैं भाजपा में नहीं जा रहा हूं।

प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को बैठक बुलाई है। सभी विधायक और वरिष्ठ नेता इस बैठक में मौजूद रहेंगे। उधर, दिल्ली में कमलनाथ के बंगले पर कल से लगा हुआ जय श्री राम का झंडा आज दोपहर में हटा दिया गया।

दिल्ली में कमलनाथ के बंगले पर बैठक चल रही है, जिसमें मप्र के कुछ विधायक, पूर्व विधायक और नेता शामिल हैं। दिल्ली में कमलनाथ के करीबी व पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा- कमलनाथ जी ने कभी नहीं कहा कि इधर जा रहा हूं या उधर जा रहा हूं। कमलनाथ जी आप लोगों से बात करेंगे।

प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह को जिम्मेदारी

एमपी कांग्रेस में टूट की खबरों को लेकर प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह को जिम्मेदारी दी गई है। जितेंद्र सिंह कल मंगलवार को राजधानी भोपाल आएंगे। जहां वे विधायकों से वन टु वन चर्चा करेंगे। भंवर सिंह मंगलवार सुबह 10.30 बजे विधायकों की बैठक लेंगे। बताया जा रहा है कि विधायकों को लोकसभा चुनाव और भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर चर्चा करने का बोलकर बुलाया गया है। कांग्रेस सांसद राजमणि पटेल ने कहा- ‘कमलनाथ लंबे समय से देश में नफरत फैलाने की सोच के खिलाफ लड़ रहे हैं। यह उम्मीद करना कठिन है कि वह भाजपा में शामिल होंगे।’

दिल्ली में कमलनाथ के बंगले पर जय श्री राम का झंडा लगा था, जिसे सोमवार को हटा दिया गया।
दिल्ली में कमलनाथ के बंगले पर जय श्री राम का झंडा लगा था, जिसे सोमवार को हटा दिया गया।

कमलनाथ पार्टी की संपत्ति- उमंग सिंघार

कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की खबरों के बारे में पूछने पर कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने कहा, ‘यह सब अफवाहें हैं, कमलनाथ ने कभी ऐसा कुछ नहीं कहा है। वह पार्टी की संपत्ति हैं’।

Leave A Reply

Your email address will not be published.