जबलपुर । पश्चिम मध्य रेलवे की नवनियुक्त महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय ने आज सोमवार को जबलपुर रेलवे स्टेशन का प्रथम निरीक्षण किया। जबलपुर स्टेशन की सुंदरता, साफ-सफाई और यात्री सुविधाओं पर उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए विभिन्न विभागों में जाकर वहां किए जाने वाले कार्यों को देखा। महाप्रबंधक बंदोपाध्याय ने अपने इस निरीक्षण के दौरान जबलपुर रेलवे स्टेशन के नक्शे को देखकर यहां पर उपलब्ध है प्लेटफॉर्म में लिफ्ट एस्केलेटर तथा यात्रियों की सुविधा आदि पर अधिकारियों से चर्चा की। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ववेक शील, अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रदीप कुमार, सीनियर डीसीएम राजेश शर्मा, विश्व रंजन, सुबोध विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे। आलू-पूड़ी चेक किया जबलपुर स्टेशन के निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक श्रीमती बंदोपाध्याय ने प्लेटफार्म क्रमांक 6 के निरीक्षण के दौरान कैंटीन में उपलब्ध खाद्य सामग्री को देखते हुए जनता खाना के एक डब्बे से आलू की सब्जी और पूरी को निकाल कर चेक किया। इस अवसर पर उन्होंने जनता खाने को यात्रियों के लिए अनुकूल बताया ।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.