जबलपुर : हुस्न के जाल में फंसाकर पैसे ऐठने वाली फरार सोनिया को पुलिस ने दबोचा, एसपी ने घोषित किया था ईनाम, देखिए वीडियो
जबलपुर । लोगों को हुस्न के जाल में फंसाकर रूपए ऐठने वाली एक फरार ईनामी युवती को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल पकड़ी गई आरोपी युवती विगत कई समय से फरार चल रही थी। जिसको पकडऩे के लिए जबलपुर एसपी द्वारा ढाई हजार रुपयों को ईनाम भी घोषित किया गया था । इस मामले में ओमती थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार ने बताया था कि रसल चौक के व्यापारी मोहित डोडेजा पिता रमेश डोडेजा ने शिकायत दर्ज कर बताया था कि उसकी सोनिया केसवानी नामक महिला से पहचान हुई थी। कुछ दिनों बाद युवती उसे कई संगीन आरोपों में फंसाने की धमकी देते हुए रूपए ऐंठने लगी थी। जिससे प्रताडि़त होकर मोहित ने इस मामले की शिकायत ओमती थाने में दर्ज कराई थी । मामले के बाद से ही आरोपी सोनिया केसवानी फरार चल रही थी, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी। वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला के ऊपर ढाई हजार रुपयों को ईनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया है । आरोपी युवती को पकडऩे में प्रधान आरक्षक रामजी पाण्डे, सहायक उप निरीक्षक राजेश मिश्रा आदि की भूमिका रही ।