9 मार्च के बाद हो सकता है लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

55

नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनावों की तारीखों का 9 मार्च के बाद ऐलान हो सकता है। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के सूत्रों की मानें तो सरकारी तंत्र इस समय लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जोरशोर से जुटा हुआ है। इलेक्शन कमिशन 9 मार्च के बाद डेट ‎फिक्स कर सकता है। गौरतलब है ‎कि विभिन्न राज्यों में चुनाव निकाय अधिकारियों की पहले से निर्धारित यात्राओं से यह संकेत मिलता है कि 2024 का चुनाव कैलेंडर भी 2019 के समान हो सकता है। बता दें ‎कि 2019 में लोकसभा चुनाव की घोषणा 10 मार्च को हुई थी। 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में मतदान हुआ था, जबकि वोटों की गिनती 23 मई को हुई थी। हालां‎कि इस साल लोकसभा चुनाव के साथ ही कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं। इस वजह से वोटिंग की तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग के बड़े अधिकारी लगातार विभिन्न राज्यों का दौरा करने में व्यस्त हैं।
सूत्रों से ‎मिली जानकारी के अनुसार, चुनाव आयोग के प्रतिनिधि जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति और सुरक्षा बलों की उपलब्धता की जानकारी लेने के लिए 8-9 मार्च के बीच सरकारी अधिकारियों से मुलाकात करने वाले हैं। इसके बाद वे जमीनी हालातों को समझने के लिए 12-13 मार्च को जम्मू-कश्मीर का दौरा भी करेंगे। इस दौरान वह यहां जानकरी लेंगे कि क्या इस केंद्र शासित प्रदेश में लोकसभा चुनावों के साथ विधानसभा चुनाव भी कराए जा सकते हैं। हालां‎कि यह सब कुछ सुरक्षाबलों की उपलब्धता पर निर्भर होगा, क्यों‎कि बल की जरूरत चुनावों में अवश्य होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.