जबलपुर पुलिस ने पकड़ा सवा ग्यारह लाख रुपयों का गांजा, बोलेरो गाड़ी में खुफिया तरीके से हो रहा था तस्कर

53

 

जबलपुर । क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम ने मिलकर खुफिया तरीके से एक बोलेरो गाड़ी में लाये जा रहे लाखों की कीमत का अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। इस मामले में आज 20 फरवरी मंगलवार को क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना खितौला अंतर्गत पान उमरिया की ओर से स्लेटी रंग की बुलेरो क्रमांक एक स्लेटी रंग की बुलेरो क्रमांक एमपी 20 बीए 1297 मंे बडी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ लाया जा रहा है और कुछ ही देर में ग्राम सरदा से होेते हुये बुलेरो वाहन गुजरेगा। मामले की जानकारी लगते ही क्राईम ब्रांच एवं खितौला थाने की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम सरदा तिराहा पर बताए नम्बर की बुलेरो खड़ी हुयी मिली। पुलिस को देखते ही बोलेरो का चालक भागने लगा जिसे घेराबंदी करते हुए पकड़ा गया। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम 74 वर्षीय गजराज सिंहनिवासी ग्राम लालपुरा थाना जबेरा जिला दमोह बताया।

 

गाड़ी की छत में रखे थे 35 पैकेट

तलाशी के दौरान पुलिस को बोलोरो गाड़ी क्रमांक एमपी 20 बीए 1297 की के छत के नट आधे खुले हुए मिले। ज़ब नटों को खोलकर छत की चादर को उठाया गया तो छत के नीचे भूरे रंगे के सैलो टेप से टेपिंग किये हुये पैकेट छोटे बड़े 35 नग रखे हुए मिले। जिसको खोलकर देखा गया तो अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया। थाने लाकर जब पकड़े गए अवैध मादक पदार्थ गांजे का कॉल किया गया तो पैकिटों में कुल 56 किलो 236 ग्राम गांजा होना पाया गया। जिसकी कीमत लगभग सवा ग्यारह लाख रूपये है।

उड़ीसा से लाया था गांजा

प्राथमिक पूछताछ पर पुलिस को आरोपी गजराज सिंह ने बताया कि उसने उक्त गांजा उड़ीसा से लेकर आया है। वहीं पुलिस को जांच में पता चला है कि इसके पहले भी आरोपी गांजा तस्करी के आरोप में पकड़ा जा चुका है। बहरहाल पुलिस ने आरोपी के कब्जे से जियो कम्पनी का की पेड मोबाइल, नगद 4 हजार 200 रूपए, बोलेरो गाड़ी और अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त कर कार्रवाई की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.