छिंदवाड़ा में कमलनाथ बोले- 28 दिन का इंतज़ार और, फिर शुरू होगी दूसरी पारी
कमल नाथ बोले- मध्य प्रदेश में विकास का नया दौर बस 28 दिनों के बाद कांग्रेस पार्टी द्वारा शुरू किया जायेगा
छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने पांच दिवसीय दौरे पर गृह जिले छिंदवाड़ा में है। मंगलवार को काली माता के मंदिर में दर्शन के बाद कमलनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा “सिर्फ 28 दोनों का इंतजार है फिर दोबारा नई पारी शुरू होगी, दोबारा विकास का नया इतिहास बनेगा”। युवाओं से कहा “यह चुनाव युवाओं का भविष्य का चुनाव है”।
कमलनाथ में ऐलान करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर डिफाल्टर और चालू खाते वाले किसानों का कर्ज माफ करेंगे।
सिर्फ 28 दिन का इंतज़ार- अपने कार्यकाल के 15 महीनों में किए हुए कार्यों को लेकर कमलनाथ जनता के बीच पहुंचे। उन्होंने कहा कि मुझे काम करने के लिए सिर्फ 15 महीने का समय ही मिला और धोखे से किस प्रकार सरकार गिरा दी गई यह आप सबको पता है। अब्बास 28 दिन का इंतजार और, फिर नई परी की शुरुआत की जाएगी, विकास का नया इतिहास रचा जायेगा।