जबलपुर । सोने के जेवर साफ कराने के बहाने 2 आरोपियों ने मिलकर एक महिला के साथ ठगी कर दी । इस मामले में गोरखपुर थाना प्रभारी ने बताया कि 24 फरवरी को 59 वर्षीय रीना बाला शर्मा निवासी हाथीताल रोजगार कार्यालय के बाजू से गुप्तेश्वर वार्ड ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि दोपहर के वक्त वह घर पर ही थी। तभी 2 अज्ञात लड़के उसके घर आए और बताने लगे की वह पाउडर से जेवर साफ करने का काम करते हैं । आरोपियों ने बताया कि वह गर्म पानी में पाउडर डालकर जेवर साफ करते है। तभी महिला उनकी बातों में आ गई और जेवर देते हुए गर्म पानी लेने अंदर चली गई। पानी लाने के बाद महिला ने जेवर साफ करने के लिए कहा तो आरोपियों ने बरतन में जेवर रखते हुए उसमें गर्म पानी एवं पाउडर डाला, जिससे पानी का रंग गेरूआ हो गया। इसके बाद आरोपी यह कहकर चले गए की थोड़ी देर बाद बरतन से गहने निकाल लेना और वे साफ हो जांएगे। महिला ने कुछ देर बाद जब गहने निकाले तो वे उसमें नहीं थे । उसने जब दौडकर देखा तो आरोपी भाग निकले थे। महिला के मुताबिक जेवर में एक जोड़ी हाथ के कंगन वजनी 4 तोला, सोने की साकल डिजायन वाली चैन वजनी ढाई तोला थी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.