नफे ‎सिंह के हमलावरों का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, हमलावर फरार

पूर्व विधायक समेत 7 पर नामजद एफआईआर, पु‎लिस जुटी जांच में

69

चंडीगढ़। हरियाणा के बहादुरगढ़ में आईएनएलडी के प्रदेश अध्यक्ष रहे नफे सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतारने वाले आरोपी अभी भी पु‎लिस की पकड़ से बाहर हैं। हालां‎कि इस सनसनीखेज वारदात का सीसीटीवी फुटेज जरुर सामने आया है। सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि कैसे वारदात को अंजाम देने से पहले हमलावर काफी देर तक कार में सवार होकर नफे सिंह के गुजरने का इंतजार करते रहे। सामने आया सीसीटीवी फुटेज घटनास्थल से कुछ दूरी का है। वीडियो में नजर आ रही कार में ही सवार होकर शूटर्स आए थे। वारदात की जगह के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में पुलिस को संदिग्ध कार नजर आई है। पुलिस गाड़ी के नंबर को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है। हालांकि, अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। हत्या के कई घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ है। जानकारी के अनुसार नफे सिंह के हत्यारों को पकड़ने के लिए जांच में दो डीएसपी और स्पेशल टास्क फोर्स को लगाया गया है।
‎मिली जानकारी के अनुसार नफे सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के अस्पताल ले जाया गया है। आज शव का पोस्टमार्टम होगा। उनके दो सुरक्षाकर्मियों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। इस मामले में हरियाणा पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, पुलिस ने पूर्व विधायक नरेश कौशिक, पूर्व चेयरमैन और मौजूदा चेयरपर्सन सरोज राठी के पति रमेश राठी और चाचा ससुर कर्मवीर राठी, देवर कमल राठी, पूर्व मंत्री मांगेराम राठी के पुत्र सतीश राठी, पोते गौरव और राहुल के खिलाफ दर्ज की गई है। हमलावर पांच बताए जा रहे हैं।
 

Leave A Reply

Your email address will not be published.