NIA ने मानव तस्करी मामले में 10 राज्यों में मारा छापा

त्रिपुरा, असम, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, पुडुचेरी, राजस्थान और जम्मू कश्मीर में एनआईए द्वारा मारे गए छापे

617

राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने बुधवार सुबह 10 राज्यों में मानव तस्करी के मामले में छापे मारे।

त्रिपुरा, असम, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, हरियाणा, पुडुचेरी, राजस्थान और जम्मू कश्मीर के कई रिहायशी इलाकों में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने सिलसिलेवार छापेमारी की। इन जगहों पर मानव तस्करी से जुड़े तार होने की आशंका है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी के सूत्र के अनुसार 10 राज्यों में लगभग चार दर्जन से भी अधिक जगहों पर एनआईए की छापेमारी जारी है जिसमें मानव तस्करी के रैकेट के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तार जुड़े होने के सबूत मिले हैं।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी की बेंगलुरु की एक टीम ने पिछले महीने ही फरार आरोपी इमरान खान को तमिलनाडु से पकड़ा था जिसके श्रीलंका मानव तस्करी कैस में शामिल था। वह श्रीलंकाई नागरिकों की बेंगलुरु और मंगलुरु में विभिन्न जगहों पर तस्करी करता था।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने लोकल पुलिस से इस केस को अंतर्राष्ट्रीय तार जुड़े होने की वजह से अपने संज्ञान में लिया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.