Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
मुंबई । मशहूर गजल गायक पंकज उधास का आज सोमवार 26 फरवरी को 72 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके निधन की जानकारी उनकी बेटी नायाब ने सोशल मीडिया पर दी है। जानकारी के मुताबिक गायक पंकज उदास पैंक्रियाज कैंसर से जूझ रहे थे। सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें 10 दिन पहले मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। जहां आज सोमवार सुबह 11 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। जानकारी के मुताबिक पंकज उधास का पार्थिव शरीर फिलहाल अस्पताल में ही रखा गया है। उनके भाइयों और परिवार के दूसरे लोगों के पहुंचने पर पार्थिव शरीर घर ले जाया जाएगा। उनका अंतिम संस्कार कल मंगलवार को किया जाएगा।
माता-पिता को भी था गाने का शौक
पंकज उधास का जन्म 17 मई 1951 को गुजरात के जेतपुर में हुआ था। उनका परिवार राजकोट के पास चरखाड़ी नाम के एक कस्बे का रहने वाला था। उनके दादा जमींदार और भावनगर राज्य के दीवान थे। उनके पिता केशुभाई उधास सरकारी कर्मचारी थे। पिता को इसराज बजाने और मां जीतूबेन को गाने का शौक था। इसके चलते पंकज उधास समेत उनके दोनों भाइयों का रुझान संगीत की तरफ हमेशा से रहा।