जबलपुर : नरसिंहपुर से आकर हाईकोर्ट, डीआरएम कार्यालय में खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाता था कृपाशंकर, पुलिस ने बरामद की चोरी की 25 गाड़ियां
जबलपुर। नरसिंहपुर से आकर हाई कोर्ट एवं डीआरएम कार्यालय के पास खड़ी गाड़ियों को चोरी करने वाले एक शातिर चोर को पुलिस ने दबोचा है। आरोपी वापस नरसिंहपुर जाकर लोगों को सस्ते दामों में गाड़ियां बेच दिया करता था। पुलिस ने आरोपी की निशान देही पर कुल 25 चोरी के दो पहिया वाहन बरामद किए है। इस मामले मे थाना सिविल लाईन में मुखबिर से सूचना मिली कि थाना सिविल लाईन क्षेत्र से मोटर साईकिल चोरी करने वाला वाहन चोर ग्राम चिरहकला थाना पलोहाबडा जिला नरसिंहपुर में रहता है। मामले की जानकारी लगते ही सिविल लाइन थाने की पुलिस द्वारा चिरकला थाना पलोहाबडा जिला नरसिंहपुर में दबिश 48 वर्षीय कृपाशंकर पाठक उर्फ नंदू शर्मा उर्फ विनोद पाठक निवासी वेयर हाउस के पीछे शास्त्री वार्ड थाना कोतवाली को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा सघन पूछताछ पर आरोपी कृपा शंकर ने बताया कि उसने अलग-अलग स्थान से लगभग 25 दो पहिया वाहन चोरी किए है। जिन्हे अलग-अलग जगह पर छुपाया एवं कई वाहनों को बेचना बताया है।
इन लोगों को बेची चोरी की गाड़ी
पुलिस ने आरोपी की निशादेही पर चोरी के वाहन खरीदने वाले 28 वर्षीय राजन गुर्जर निवासी ग्राम चामचोन थाना पलोहाबडा जिला नरसिंहपुर, 25 वर्षीय रामगोपाल केवट निवासी ग्राम सांगई थाना पलोहाबडा जिला नरसिंहपुर , 40 वर्षीय शिशुपाल गुर्जर निवासी ग्राम धोखेडा थाना पलोहाबडा जिला नरसिंहपुर, दिनेश केवट उम्र 28 साल निवासी ग्राम सांगई थाना पलोहाबडा जिला नरसिंहपुर, खूब चंद्र धानक 23 साल निवासी ग्राम घुघरा थाना डोंगरगांव जिला नरसिंहपुर, देवकरण उर्फ देवराज मेहरा उम्र 25 साल निवासी ग्राम खखरिया थाना पलोहाबडा जिला नरसिंहपुर, भरत उईके उम्र 39 साल निवासी बांस खेडा थाना साईंखेडा हाल चावडी वार्ड पानी की टंकी के पास राम कुमार कावरा का मकान थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर, संतोष राय उम्र 25 साल निवासी निरंजन वार्ड थाना पलोहाबडा जिला नरसिंहपुर, रामकुमार उर्फ मंजु कुशवाहा उम्र 42 साल निवासी ग्राम ढुरसरा थाना चिचली जिला नरसिंहपुर हाल गाडरवारा थाना गाडरवा जिला नरसिंहपुर, तीरथ धानक उम्र 26 साल निवासी ग्राम चिरहकला थाना पलोहाबडा नरसिंहपुर, विनोद चौधरी उम्र 32 साल निवासी चिरहकला जिला नरसिंहपुर से थाना सिविल लाईन जबलपुर, कमलेश लोधी पिता नरवदी प्रसाद लोधी उम्र 20 साल निवासी ग्राम केकडा थाना देवरी जिला रायसेन और झुम्मक लाल साहू उम्र 45 साल निवासी ग्राम बरमान थाना सुआतला जिला नरसिंहपुर को से कुल 25 दुपहिया वाहन लगभग 20 लाख रुपयों की जप्त करते हुए आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की।
मास्टर चाबी से उडाता था गाड़ी
पुलिस से पूछताछ पर शातिर वाहन चोर कृपाशंकर पाठक उर्फ नंदू शर्मा उर्फ विनोद पाठक ने बताया कि ट्रेन से जबलपुर आकर हाईकोर्ट एवं डीआरएम कार्यालय के आसपास खडे वाहनों को निशाना बनाते हुये मास्टर चाबी से लॉक खोलकर वाहन चुराकर नरसिंहपुर चलाते हुये जाता था। वही नरसिंहपुर में लोगों को जबलपुर में मोटर सायकिलें कम कीमत मैं मिलने का झांसा देकर उन्हें गाड़ी बेच दिया करता था। वही खरीददारों से कागजात पूछने पर उन्हें एमपी ट्रांसपोर्ट की साईट से वाहन नम्बर के आधार पर वाहन की डिटेल निकलवा कर दे देता था।