जबलपुर रेलवे स्टेशन पर शिलान्यास के दौरान फाड़े गए बैनर पोस्टर, मंत्री राकेश सिंह ने हंसते हुए कहा किसी भाई को होगी तकलीफ
जबलपुर। 460 करोड़ की लागत से तैयार होने जा रहे जबलपुर रेलवे स्टेशन में सोमवार को शिलान्यास का एक भव्य आयोजन किया गया था। जिसके चलते रेलवे स्टेशन के बाहर बैनर पोस्टर लगाए गए थे। जिन्हे अज्ञात लोगों द्वारा किसी नुकीली चीज से फाड़ दिए गए। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान कई नेताओं के बैनर पोस्टर लगे हुए थे। लेकिन अज्ञात लोगों द्वारा सिर्फ लोक निर्माण विभाग के मंत्री राकेश सिंह के ही पोस्टर फाड़े गए।
हृदय से दी बधाई
इस संबंध में जब मंत्री राकेश सिंह से पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए इसका जवाब देकर कहा कि हो सकता है किसी भाई को ये तकलीफ होगी कि 460 करोड़ रुपए से इतना सुंदर रेलवे स्टेशन क्यों बन रहा है। मंत्री राकेश सिंह ने आगे कहा कि जिसने भी मेरा पोस्टर फाड़ा या काटा है, मैं उसको भी हृदय से बधाई देता हूं कि कम से कम किसी तरह इस कार्यक्रम में वह लोग शामिल तो हुए।
सिविल लाइन थाने पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता
पोस्टर फाड़ने से नाराज भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन थाना पुलिस में लिखित शिकायत करते हुए भाजपा नेताओं ने मांग की है कि जिन्होंने भी मंत्री राकेश सिंह के पोस्टर को फाड़ा है, उन्हें तुरंत ही गिरफ्तार किया जाए। बहरहाल सिविल लाइन थाने की पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की मदद से पोस्टर फाड़ने वाले अज्ञात लोगों की तलाश में जुट गई है।