अब वैष्णो देवी यात्रा के नाम पर ठगी,  हेलीकॉप्टर बुक करने के नाम पर हड़पे 6 हजार रूपये

साइबर अपराधियों ने वैष्णो देवी हेलीकॉप्टर यात्रा बुकिंग के नाम पर खोली ठगी की दुकानें

100
जबलपुर। वैष्णो देवी यात्रा पर जाने वाले यात्री सावधान हो जाएं। सा्इबर अपराधियों ने अब हेलीकॉप्टर से वैष्णो देवी की यात्रा का नाम पर ऑनलाइन ठगी का धंधा शुरू कर दिया है. लिहाजा अब आपको हेलीकॉप्टर सेवा ऑनलाइन बुक करने से पहले सौ बार सोचना पड़ेगा. आनलाइन ठगी के इस सनसनीखेज मामले का भांडा  उज्जैन के एक दंपत्ति ने लोकमंगल के संवाददाता से चर्चा में बताया की वैष्णो देवी यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुक किया था लेकिन जालसाजों ने उनके साथ 6 हजार रूपयेे की ठगी की।
अब वैष्ण्वी यात्रा में हेलीकाप्टर बुक करने के नाम पर ठगी की जा रही है। सायबर ठग फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी का काम कर रहे हैैं। जिसमें उज्जैन के एक दंपत्ति के साथ 6 हजार रूपये की ठगी की गई। इस मामले में एक ऑडियो भी सामने आया। जिसमें शातिर ठग अपनी पूरी कहानी बताते हुए खुद बता रहे हैं। उज्जैन के एक दंंपति ने वैष्णो देवी यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुक किया था लेकिन जालसाजों ने उनके साथ 6 हजार रूपयेे की ठगी की। वायरल ऑडियो में ठग साफ तौर पर कह रहा है कि उसके साथ 38 लोग इस मामले में शामिल हैें और कई लोगोंं के साथ ठगी की है।

ऐसे बुना था ऑनलाइन ठगी का घना जाल

इस तरह की ठगी के लिए साइबर अपराधी सोशल मीडिया का भी बेजा इस्तेमाल करते थे. यह गैंग आम जनता से ई-मेल, दूरभाष व अन्य सोशल साईटों के माध्यम से सम्पर्क करते थे. उसके बाद जाल में फंस रहे संभावित शिकार को बताते कि हम, माँ वैष्णो देवी हैलीकॉप्टर यात्रा सेवा घर बैठे ही उपलब्ध कराते हैं. इस सनसनीखेज मामले का भांडा दरअसल फूटा है उज्जैन के एक शिकायतकर्ता ने बताया था कि, कुछ अज्ञात लोगों ने माँ वैष्णो देवी हैलीपैड सेवा देने के नाम पर एक फर्जी साइट बना रखी है. इसी वेबसाइट के जरिए शिकायतकर्ता से फोन के माध्यम से आरोपियों ने मां वैष्णो देवी यात्रा के लिए ऑनलाइन हेलीकॉप्टर सेवा के टिकट बुक करने का सौदा तय किया. बात बनते ही ठगों ने पीड़ित से 6 हजार रूपयेे वसूल लिए. यह पेमेंट ऑनलाइन की गई थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.