अब वैष्णो देवी यात्रा के नाम पर ठगी, हेलीकॉप्टर बुक करने के नाम पर हड़पे 6 हजार रूपये
साइबर अपराधियों ने वैष्णो देवी हेलीकॉप्टर यात्रा बुकिंग के नाम पर खोली ठगी की दुकानें
ऐसे बुना था ऑनलाइन ठगी का घना जाल
इस तरह की ठगी के लिए साइबर अपराधी सोशल मीडिया का भी बेजा इस्तेमाल करते थे. यह गैंग आम जनता से ई-मेल, दूरभाष व अन्य सोशल साईटों के माध्यम से सम्पर्क करते थे. उसके बाद जाल में फंस रहे संभावित शिकार को बताते कि हम, माँ वैष्णो देवी हैलीकॉप्टर यात्रा सेवा घर बैठे ही उपलब्ध कराते हैं. इस सनसनीखेज मामले का भांडा दरअसल फूटा है उज्जैन के एक शिकायतकर्ता ने बताया था कि, कुछ अज्ञात लोगों ने माँ वैष्णो देवी हैलीपैड सेवा देने के नाम पर एक फर्जी साइट बना रखी है. इसी वेबसाइट के जरिए शिकायतकर्ता से फोन के माध्यम से आरोपियों ने मां वैष्णो देवी यात्रा के लिए ऑनलाइन हेलीकॉप्टर सेवा के टिकट बुक करने का सौदा तय किया. बात बनते ही ठगों ने पीड़ित से 6 हजार रूपयेे वसूल लिए. यह पेमेंट ऑनलाइन की गई थी.