जबलपुर : राहुल गांधी की एक झलक पाने को उमड़ा जनसैलाब…रोड़ शो कर जनता को किया संबोधित

स्टार प्रचारकों के आगमन से बदल रहे चुनावी समीकरण

174

जबलपुर । जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे है, वैसे-वैसे अब पार्टियों के स्टार प्रचारक भी जनसंपर्क के लिए शहर में आ रहे है। इसी क्रम में आज गुरुवार को कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी का जबलपुर आगमन हुआ। उनके आगमन को लेकर पार्टी के नेताओं द्वारा जोरदार तैयारियां की गई थी। वहीं राहुल गांधी की एक झलक पाने सुबह से ही लोग उनका इंतजार कर रहे थे। स्टार प्रचारक राहुल गांधी ने गुरुवार शाम को त्रिपुरी चौक से अपना रोड शो प्रारंभ किया। लोगों ने राहुल गांधी का गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया। इस दौरान राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा, विधायक तरुण भनोत, विधायक विनय सक्सेना, कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक चिंटू चौकसे, महापौर जगत बहादुर अन्नू, ग्रामीण अध्यक्ष नीलेश जैन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बाबू विश्वमोहन आदि उपस्थित रहे। जानकारी हो कि मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही शहर में कांग्रेस-भाजपा दोनों पार्टियों के स्टार प्रचारकों के समर्थन में शहर आगमन भी लगा हुआ है। राजनीतिक जानकारों की माने तो स्टार प्रचाकरों के आगमन से विधानसभाओं में चुनावी समीकरण भी बदलने लगे हैं ।

जनसभा को किया संबोधित

रोड़ शो के बाद राहुल गांधी ने कांचघर चौराहे में जनता को संबोधित किया। इस दौरान मप्र प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, विधायक लखन घनघोरिया आदि उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि देश को ये जानने की जरुरत है कि किस जाति के कितने लोग हैं और उनका अलग अलग स्थानों में क्या प्रतिनिधित्व है। राहुल गांधी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि हिंदुस्तान में सिर्फ एक जाति है, वो है गरीब। एक तरफ मोदीजी खुद को ओबीसी बताते हैं और दूसरी तरह जाति की बात पर कहते हैं कि सिर्फ गरीब ही एक जाति है। लेकिन जब मैं लाखों बेरोजगार युवाओं से मिला और जाति पूछी तो गरीबों और बेरोजगारों में ओबीसी, दलित, आदिवासियों की संख्या सर्वाधिक मिली। इसके बाद मेरे मन में जातिगत जनगणना कराए जाने को लेकर सवाल उठा और हमने इसकी मांग की ।

 

उद्योगपतियों के हाथ में है देश की पूंजी

राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा किसानों से पैसा छीनती है और दूसरे तरीके की सरकार चलाती है। किसी भी किसान से पूछ लीजिए कि क्या उन्हें फसल बीमा योजना का पैसा मिला तो जवाब न में मिलेगा। उन्होने कहा कि आज जनता की जेब से जीएसटी के माध्यम से पैसा निकालकर प्राइवेट कंपनी वालों को दिया जा रहा है। वहीं हर क्षेत्र का निजीकरण किया जा रहा है। 3-4 उद्योगपतियों के हाथ में देश की सारी पूंजी और संस्थान दे दिए गए हैं । उन्होंने कहा कि जीएसटी को ओबीसी दलित आदिवासी टैक्स कह देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी ऐसी सरकार चलाती है। वो जाति से लड़ाकर नफरत फैला देंगे और ऐसे उनकी राजनीति चलती है।

किसानों का होगा कर्ज माफ

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर मध्य प्रदेश में जातिगत जनगणना कराई जाएगी। बेरोजगारी और गरीबी से लडऩे के लिए सबसे पहला कदम जातिगत जनगणना है। जिस दिन जातिगत जनगणना हो जाएगी उस दिन सबको पता चल जाएगा कि उनकी आबादी कितनी है और हिस्सेदारी कितनी है। उन्होने कांग्रेस के लिए वोट देने का आह्वान करते हुए कहा उनकी सरकार बनने पर किसानों, गरीबों, मजदूरों को मजबूत बनाएंगे, उन्हें सही दाम मिलेगा। किसान और मजदूर को मजबूत करेंगे तो छोटा दुकानदार और छोटा व्यापारी मजबूत होगा और इससे रोजगार सृजित होंगे। एमपी में 27 लाख किसानों का कर्ज माफ होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.