ग्वालियर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने न्याय यात्रा के दौरान कहा कि भारत में पाकिस्तान से दोगुनी बेरोजगारी है। गौरतलब है कि राहुल गांधी की अगुवाई में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का मध्यप्रदेश में प्रवेश हो गया है। इस दौरान वह 5 दिन के लिए यहां रहेंगे। एमपी में हो रही इस यात्रा का स्वागत मुरैना में कांग्रेस पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने किया। इस दौरान राहुल गांधी और जीतू पटवारी खुली जीप में एक साथ बैठे दिखाई दिए। रैली के दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद से पाकिस्तान की तुलना में भारत में दोगुनी बेरोजगारी हो गई। ग्वालियर में अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश में पिछले 40 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। पाकिस्तान के मुकाबले भारत में दोगुनी बेरोजगारी है। आज हमारे देश में बांग्लादेश और भूटान से भी ज्यादा बेरोजगार युवा हैं और इसका कारण नरेंद्र मोदी है। राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने नोटबंदी और जीएसटी लागू करके छोटे व्यवसायों को खत्म कर दिया है। उन्होंने आगे कहा, हवाई चप्पल वालों को हवाई जहाज की यात्रा का सपना दिखाकर नरेंद्र मोदी ‘गरीबों की सवारी’ रेलवे को भी उनसे दूर करते जा रहे हैं। हर साल 10 प्रतिशत किराया बढ़ता है, डायनामिक फेयर के नाम पर देश में लूट हो रही है। बढ़ते कैंसलेशन चार्जेस और महंगे प्लेटफार्म टिकट के बीच लोगों को एक ऐसी ‘एलीट ट्रेन’ की तस्वीर दिखाकर बहलाया जा रहा है जिस पर गरीब पैर तक नहीं रख सकता। रैली में अनेक लोग शामिल हुए।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.