वो कहते फैमिली फर्स्ट, मोदी कहता नेशनल फर्स्ट
तेलंगाना रैली में परिवारवाद को लेकर पीएम मोदी ने विपक्ष पर किया प्रहार
हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के संग्गारेड्डी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए परिवारवाद को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कहा कि मेरा देश ही मेरा परिवार है। उन्होंने कहा, वो कहते हैं- फैमिली फर्स्ट, मोदी कहता है- नेशन फर्स्ट…। प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना में जनसभा को संबोधित करते हुए परिवार को लेकर लालु यादव द्वारा की गई टिप्पणी पर पलटवार किया और विपक्ष पर खूब प्रहार किए हैं। उन्होंने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा- ‘वो कहते हैं- फैमिली फर्स्ट, मोदी कहता है- नेशन फर्स्ट…। उनके लिए उनका परिवार सब कुछ और मेरे लिए देश का हर परिवार सब कुछ है।
पीएम मोदी ने कहा कि इन्होंने अपने परिवार हित की खातिर देशहित को बलि चढ़ा दिया। मोदी ने देशहित की खातिर खुद को खपा दिया है। गौरतलब है कि पीएम मोदी संग्गारेड्डी में सौगात देने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। यहां उन्होंने कहा कि आज 140 करोड़ देशवासी विकसित भारत का निर्माण करने के लिए संकल्पबद्ध हैं। अब जबकि विकसित भारत के लिए आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर जरूरी है अत: इस साल के बजट में हमने इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 11 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान रखा है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि तेलंगाना को इसका अधिक से अधिक लाभ मिले। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी जानते हैं कि मोदी जो कहता है, वो करके दिखाता है। मैनें आपसे कहा था, हम सब मिलकर भारत को विश्व में नई ऊंचाई पर ले जाएंगे और आज आप देख रहे हैं कि भारत किस तरह पूरे विश्व में आशा की किरण बनकर नई ऊंचाई छू रहा है। उन्होंने आगे कहा कि हमने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने को कहा और यह वादा भाजपा ने पूरा करके दिखाया। आज मैं आपको एक गारंटी देता हूं कि अगले कुछ वर्षों में भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे। यह वादा भी पूरा होगा क्योंकि यह मोदी की गारंटी है।