प्रशिक्षु विमान गुना एयरपोर्ट पर क्रैश, नीमच से सागर जा रही महिला प्रशिक्षु पायलट घायल

44
गुना। मध्य प्रदेश के गुना में बुधवार को एक प्रशिक्षु विमान क्रैश हो गया। यह प्रशिक्षु विमान नीमच से सागर जिले के ढाना जा रहा था। प्रशिक्षु महिला पायलट इस विमान को उड़ा रही थी। वह घायल हो गई है। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस के मुताबिक हादसा दोपहर करीब तीन बजे हुआ। विमान में खराबी आ गई थी। इसके बाद 22 वर्षीय प्रशिक्षु पायलेट नैनसी मिश्रा ने गुना हवाई अड्डे पर कंट्रोल रूम से संपर्क किया था। गुना रनवे पर विमान उतारने की अनुमति भी मांगी थी। अनुमति मिलने पर पायलट ने विमान की ऊंचाई कम की और गुना रनवे पर प्लेन को लैंड करने की कोशिश की। इस दौरान विमान क्रैश होकर झाड़ियों में टकरा गया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही कैंट पुलिस सहित एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला पायलट को रेस्क्यू किया और घटना की जानकारी एयरलाइंस कम्पनी को भेजी है।
रनवे से फिसलकर झाड़ियों में क्रैश

नीमच हवाई पट्टी पर चाइम्स एविएशन एकेडमी पायलट ट्रेंनिंग सेंटर चलाता है। यहां कई युवा प्रशिक्षु विमान उड़ाने का प्रशिक्षण ले रहे हैं। बुधवार को पायलट ट्रेंनिंग सेंटर के प्लेन ने नीमच से सागर के लिए उड़ान भरी थी। गुना के पास इंजन में कुछ तकनीकी खराबी आ गई। इस वजह से गुना में प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति लेकर उसे रनवे पर ले जाया गया। इसी दौरान विमान रनवे से फिसलकर झाड़ियों में जा घुसा। इससे विमान क्रैश हो गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.