जबलपुर : डायल 100 के अंदर आराम फरमाते दिखा पुलिसकर्मी, लोगों ने कहां पास से आ रहा था शराब का भभका, देखिए वीडियो

80

जबलपुर । आम जनता तक तुरंत पहुंचने के उद्देश्य से चलाई जा रही डायल 100 गाड़ी अब पुलिस कर्मियों के लिए आराम का साधन बनती हुई नजर आ रही है । मध्य प्रदेश शासन द्वारा डायल 100 की शुरुआत मात्र एक फोन कॉल के जरिए आम नागरिकों तक घटना या अपराध होने की स्थिति को देखते हुए चालू की गई थी । लेकिन उक्त वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का कहना है कि जब पुलिस कर्मी ही इन गाडिय़ों पर आराम करते मिलेंगें, तो कहां से वे जनता के पास पहुंच पाएंगे । दरअसल 6 मार्च, बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जो गोरा बाजार थाना अंतर्गत क्षेत्र का बताया जा रहा है । वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक पुलिस कर्मी डायल-100 की गाड़ी की अगली सीट पर आराम फरमाते हुए दिख रहा है ।

पास जाने पर आ रहा था भभका

वायरल हुए इस वीडियो में लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि उक्त पुलिस कर्मी शराब के नशे में चूर था । जिसके पास जाने पर शराब का भभका आ रहा था । लोगों ने प्रशासन से यह मांग कि है की ऐसे पुलिस कर्मियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए जो पुलिस की वर्दी में सरेआम डायल-100 की गाड़ी पर आराम फरमाते हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.