नवाजुद्दीन की जिंदगी में नई मुसीबत, पत्नी की सहेली ने बढ़ाई मुश्किलें

15

मामला साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘होली काउ’ से जुड़ा हुआ है। इस फिल्म की प्रोड्यूसर आलिया सिद्दीकी थीं। आलिया की दोस्त रहीं मंजू एम गढ़वाल शुरुआत में इस फिल्म की को-प्रोड्यूसर थीं। इस फिल्म के लिए उन्होंने आलिया के साथ पैसे लगाए थे। लेकिन उन्होंने नहीं लौटाए। जिसके बाद बीती 29 फरवरी को अंधेरी कोर्ट ने 138 निगोशिएबल एक्ट के तहत नॉन बेलेबल वारंट इश्यू किया है। मामला 2022 का है। क्या है पूरा मामला चलिए आपको बताते हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी-आलिया सिद्दीकी के बीच हुई तकरार को दुनिया जानती हैं। लेकिन जिस मामले में आलिया सिद्दीकी को अंधेरी कोर्ट ने 138 निगोशिएबल एक्ट के तहत नॉन बेलेबल वारंट इश्यू किया है, वो मामला अलग है। मंजू एम गढ़वाल ने बातचीत की, जिसमें उन्होंने इस बात क खुलासा किया। उन्होंने बताया कि शुरुआत में मैं भी इस फिल्म को आलिया के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रही थी। तब आलिया ने सिर्फ 1 महीने के लिए 31.68 लाख रुपए उधार लिए थे। ऐसा इसलिए क्योंकि तब सेट पर फाइनेंशियल क्राइसेस आ गई थी। लेकिन, वो वादे से मुकर गईं और कई बार पैसे वापस मांगने पर उन्होंने नहीं दिए, जिसके बाद उन्होंने कोर्ट का सहारा लिया। मंजू ने ना सिर्फ आलिया बल्कि उनके पति एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर भी संगीन आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि इस मामले में नवाज भी आलिया के साथ मिले हुए हैं। मंजू ने बताया कि जब आलिया ने हमसे पैसा लिया तो नवाज उनके साथ थे। उन्होंने हमें विश्वास दिलाया कि वो साथ हैं और अब वो भी मेरा फोन नहीं उठाते।मंजू ने बताया 5 साल से यह मामला चल रहा है और आलिया ने आज तक हमें पैसे नहीं लौटाए। इस वजह से मेरे पैरेंट्स बहुत परेशान हो रहे हैं। वो सीनियर सिटीजन हैं। उन्होंने आगे कहा कि जब पहली बार आलिया के खिलाफ इस केस में वारंट इश्यू हुआ था तब इनके एक वकील आए थे, जिन्होंने सेटलमेंट के लिए बोला था। हम इसके लिए तैयार थे पर फिर कुछ दिनों बाद आलिया ही लापता हो गईं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.