मोदी ने जबलपुर एयरपोर्ट की नवनिर्मित टर्मिनल बिल्डिंग का किया लोकार्पण

95

जबलपुर। जबलपुर में लगभग 423 करोड़ की लागत से निर्मित डुमना एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग एवं अन्य निर्माण कार्यों का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज प्रात: 10:45 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया। जबलपुर डुमना एयरपोर्ट में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, राज्यसभा सांसद  सुमित्रा वाल्मीकि, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, विधायक अशोक रोहाणी आदि शामिल हुए। इस अवसर पर मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि जबलपुर के विकास को नई उड़ान देने वाले, अत्यंत भव्य, सर्वसुविधायुक्त संस्कारधानी के नवनिर्मित डुमना एयरपोर्ट टर्मिनल के उद्घाटन के ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनकर 20 वर्ष पुराने मेरे स्वप्न को साकार होते हुए अपनी आँखों से देखा। कार्यक्रम का आयोजन एयरपोर्ट अथॉरिटी डुमना जबलपुर द्वारा किया गया। नयी टर्मिनल बिल्डिंग में 500 यात्री क्षमता होगी। 900 वर्गफीट टर्मिनल बिल्डिंग का क्षेत्रफल होगा।

उल्लखेनीय है की सांसद रहते हुए लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के सतत प्रयास का परिणाम था कि कभी जबलपुर की छोटी सी हवाई पट्टी पर गायें चरा करती थी पर सांसद बनने के बाद राकेश सिंह ने लगातार प्रयास किए और और जबलपुर में डेक्कन की सेवाएं प्रारंभ हुई इसके बाद स्पाईस जेट, किंगफिशर, अलायंस एयर और बाद मे इंडिगो ने यहां अपनी उडाने प्रारंभ की और जबलपुर यह मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, पुणे, अहमदाबाद, कोलकाता, बिलासपुर, बंगलोर आदी शहरों से सीधे हवाई सेवा के माध्यम से जुड गया। उड़ानों की संख्या मे उतार-चढ़ाव आते रहे। कमी खल रही थी, वो एक आधुनिक और भव्य टर्मिनल बिल्डिंग की और अब राकेश सिंह के प्रयास से यह सपना भी साकार हो गया। आज एयरपोर्ट के नये टर्मिनल भवन का लोकार्पण, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्दारा वीसी के माध्यम से किया गया। इस नये टर्मिनल भवन से और विस्तारित हवाई पट्टी से अनेक नई उड़ानों का प्रारंभ होगा जिसका लाभ जबलपुर के सर्वांगीण विकास में मिलेगा।


आज हम विकास का नया अध्याय लिख रहे-राकेश सिंह
कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि काफी प्रयासों के बाद शहरवासियों को यह सुविधा मिली है। जिससे शहर विकास के रास्ते तो खुलेंगे ही साथ ही दूसरे शहरों ने कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी। उन्होंने बंद हुई हवाई सेवाओं को पुन: शुरू करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि आज हम विकास का नया अध्याय लिख रहे हैं।

जबलपुर एयरपोर्ट पर मिलेंगी ये सुविधाएं

  • जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट को हाई टेक बनाने का काम भी पूरा हो चुका है।
  • जबलपुर का एयरपोर्ट पर इंदौर के बाद प्रदेश का सबसे लंबा रनवे बनाया गया है।
  •  इस टर्मिनल बिल्डिंग का क्षेत्रफल 9000 वर्ग फीट में फैला है।
  •  इस एयरपोर्ट के विस्तार में तकरीबन 450 करोड़ रुपए का खर्च आया है।
  •  जबलपुर एयरपोर्ट का एंट्रेंस, मुंबई टर्मिनल-2 के लुक्स से मिलता-जुलता बनाया गया है।
  •  यहां 3 नए एयरोब्रिज भी बनाए गए हैं।
  •  अब पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है, जहां एक साथ सैकड़ों गाडिय़ां खड़ी हो सकती हैं।
  • यहां आधुनिक चेक इन काउंटर्स, मल्टिपल बैगेज बेल्ट, एलीवेटर्स, एस्केलेटर, आधुनिक पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज, फायर फाइटिंग सिस्टम्स समेत कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.