जबलपुर : आगामी 29 मार्च को कटनी में होगा इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी का राज्यस्तरीय सम्मलेन

183

जबलपुर । भारत में रामराज्य की परिकल्पना को यर्थात में परिवर्तित करने के लिए प्रतिबद्ध इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर जबलपुर स्थित अपने राष्ट्रीय कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. पुरुषोत्तम तिवारी की अध्यक्षता में लोकसभा प्रत्याशियों एवं प्रदेश स्तर के पार्टी पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई । जिसमें मप्र की सभी 29 लोकसभा सीटों के साथ-साथ उत्तर भारत की 398 लोकसभाओं में लोकसभा चुनाव लडऩे की रणनीतियों पर चर्चा की गई । बैठक में आगामी 16 मार्च को इंदौर में मालवा क्षेत्र के लोकसभा प्रत्याशियों एवं पदाधिकारियों के संदर्भ मेंं बैठक करने चर्चा हुई । साथ ही लोकसभा 2024 के चुनाव का लोक कल्याण विजन इंदौर में जारी किया जाएगा । इसके साथ ही 29 अप्रैल को कटनी में राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन करने का निश्चंय किया गया है । जिसमें राज्य व जिला स्तर के पदाधिकारी तथा 29 लोकसभा क्षेत्रों से लोकसभा चुनाव लडऩे वाले प्रतयाशी भी उक्त सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे ।

इनकी रही उपस्थिति

सम्मेलन का उदघाटन इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं पुरुषोत्तम तिवारी करेंगे । बैठक के दौरान पन्नालाल त्रिपाठी प्रदेश अध्यक्ष, लीलाधर झारिया प्रदेश उपाध्यक्ष, फूलचंद पटेल अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ म.प्र, गोविंद पटेल उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, राजकुमार बक्शी प्रदेश सचिव ओमप्रकाश बिल्थरिया जिला अध्यक्ष जबलपुर आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.