हादसे के समय कमरे में कोई नहीं था
भील समाज के पास में ही मेघवाल समाज का हॉस्टल बना हुआ है। मेघवाल समाज हॉस्टल में रहने वाले गिराधारी लाल ने बताया- भील समाज के इस हॉस्टल में पांच कमरे बने हुए हैं। जिस कमरे में फाइटर जेट गिरा है, वहां करीब 15 बच्चे रहते हैं। सुबह 7 बजे बच्चे बाहर चले गए थे। इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ है। बाकी जानकारी लोग जुटा रहे हैं।
एयरफोर्स के अधिकारियों ने बताया
फाइटर प्लेन में एक ही पायलट था। उसे आर्मी हॉस्पिटल भेजा गया है। क्रैश होने से पहले वह इजेक्ट हो गया था।अचानक हुए धमाके के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई।