नायब सैनी बने हरियाणा के नए सीएम, मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले सैनी ने खट्टर से लिया आशीर्वाद

शपथ ग्रहण समारोह से दूर रहे अनिल विज

46

डीगढ़। हरियाणा को भाजपा ने एक और नया मुख्यमंत्री देकर लोकसभा चुनाव साधने की तैयारी कर ली है। आज दिनभर चले सियासी घटनाक्रम के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान हरियाणा के नए सीएम के पद की शपथ ले ली है। एक सादे समारोह में मंगलवार की शाम हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सैनी को मुख्यमंत्री के पद की शपथ दिलाई। सीएम के साथ ही पांच मंत्रियों ने भी शपथ ली है। शपथ लेने से पहले नायब सैनी ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के पैर छूकर आर्शीवाद लिया। गौरतलब है कि सीएम सैनी ओबीसी वर्ग से ताल्लुक रखते हैं और वह कुरुक्षेत्र से सांसद भी हैं। ऐसे में समझा जा रहा है कि भाजपा उनके जरिए प्रदेश में ओबीसी वर्ग को साध कर लोकसभा चुनाव साधने का काम करने जा रही है।

सैनी के साथ इन्होंने ली मंत्री पद की शपथ

राजभवन में आयोजित सादे समारोह में कंवर पाल गुर्जर ने भी मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली है। गौरतलब है कि गुर्जर खट्टर सरकार में शिक्षा मंत्री थे। इनके अलावा मूलचंद शर्मा ने भी कैबिनेट मंत्री के तौर पर राजभवन में शपथ ली है। निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह ने भी कैबिनेट मंत्री की शपथ लिए हैं। जय प्रकाश दलाल और डॉक्टर बनवारी लाल को भी हरियाणा के मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है। इस शपथ ग्रहण समारोह में अनिल विज नहीं पहुंचे, उनकी नाराजगी को इसका मुख्य कारण माना जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.