MP News: CM डॉ. यादव बोले- सरकार के पास पैसों की कोई कमी नहीं, ST/SC हॉस्टल में सुविधा बेहतर करने समिति गठित
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के हॉस्टल में सुविधा बेहतर करने तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। इस कमेटी में जनजातीय कार्य विभाग के मंत्री कुंवर विजय शाह, महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री निर्मला भूरिया, वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार शामिल है। यह समिति हॉस्टल का निरीक्षण और वहां सुविधा बढ़ाने अध्ययन कर अपने सुझाव सरकार को देंगी।
धार्मिक हवाई यात्रा के लिए सर्किट बनेगा
कैबिनेट बैठक के फैसलों की जानकारी देते हुए नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रदेश में पीएम श्री पर्यटन वायुसेवा और पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अंतर राज्य हवाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश में हवाई सेवा आरंभ की जा रही है। ग्वालियर और जबलपुर के लिए यह सेवा आज से आरंभ होगी, जिसका विस्तार सागर, रीवा, रतलाम तथा अन्य स्थानों पर किया जाएगा। जहां-जहां हवाई पट्टी और यात्रियों की उपलब्धता होगी, वहां यह सुविधा शीघ्र आरंभ होगी।
धार्मिक पर्यटन बढ़ावा मिलेगा
मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने कहा कि धार्मिक पर्यटन को सुविधाजनक बनाने और प्रोत्साहित करने के लिए हवाई सेवा आरंभ की जा रही है। प्रारंभिक रूप से इंदौर को केंद्र बनाते हुए उज्जैन तथा ओंकारेश्वर के लिए हवाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। दोनों हवाई सेवाओं का नाम प्रधानमंत्री के नाम पर रखते हुए पीएम श्री रखा गया है। इससे धार्मिक पर्यटन बढ़ने के साथ-साथ बड़े शहरों से कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी। कैबिनेट बैठक में पीएमश्री पर्यटन वायुसेवा, पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा भी शुरू करने पर फैसला हुआ। इंदौर से महाकाल और ओंकारेश्वर तक शुरुआत होगी। इसका एक सर्किट बनेगा। दूसरे धार्मिक स्थलों तक भी इसका विस्तार किया जा सकेगा।