वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में बदलाव करने का फैसला, होगी पानी और पैसे की बचत

35

मुंबई। वंदे भारत एक्सप्रेस देश में सबसे लोकप्रिय हो गई है. अब देश में 100 वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू हो चुकी हैं. इस ट्रेन को सेमी हाई स्पीड से शुरू करने की मांग हर तरफ बढ़ रही है. इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मार्च को दस वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की. वंदे भारत एक्सप्रेस महाराष्ट्र से गांधीनगर, अहमदाबाद, सोलापुर, शिरडी, मडगांव, जालना रूट पर चल रही है। रेलवे प्रशासन ने अब इन ट्रेनों में बदलाव करने का फैसला किया है. इससे पानी और पैसे की बचत होगी. अब वंदे भारत एक्सप्रेस में आपको एक लीटर की जगह आधा लीटर पानी की बोतल मिलेगी.

क्या है बदलाव ?
महाराष्ट्र से चलने वाली सभी वंदे भारत एक्सप्रेस में रेलनीर पानी की बोतल उपलब्ध कराई जाती है। रेलनीर भारतीय रेलवे का बोतलबंद पानी ब्रांड है। लेकिन रेलनीर की बोतल एक लीटर की होने के कारण यात्रियों के लिए ट्रेन में यात्रा के दौरान इसे खरीदकर ले जाना परेशानी भरा हो रहा था. इसके चलते यात्रियों ने आधा लीटर यानी 500 एमएल बोतलबंद पानी उपलब्ध कराने की मांग की. साथ ही ट्रेन में सफर के दौरान कई यात्री एक लीटर की बोतल से थोड़ा पानी पी लेते थे और बचा हुआ पानी फेंक देते थे. इसलिए पानी की बर्बादी हो रही थी. इसलिए वंदे भारत में अब आपको एक लीटर की जगह आधा लीटर पानी की बोतल मिलेगी.

इन गाड़ियों में हुआ बदलाव
रेलनीर की एक लीटर पानी की बोतल की जगह आधा लीटर की बोतल दी जाएगी। इसलिए मुंबई से गांधीनगर, अहमदाबाद, सोलापुर, शिरडी, मडगांव, जालना जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों के लिए 500 मिलीलीटर पानी की बोतल उपलब्ध होगी। इस फैसले से यात्रियों की मांग पूरी होगी. पानी की भी बचत होगी. वंदे भारत एक्सप्रेस में टिकट के साथ खाना ले जाने पर अलग-अलग चार्ज लगते हैं. शुल्क 65 से 350 रुपये तक है। वंदे भारत एक्सप्रेस में चाय का मूल्य 15 रुपया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.