जबलपुर : जेल से छूटे आरोपी ने रेलवे के चीफ ओएस व पुत्र को उतारा मौत के घाट, नाबालिग बेटी ने वारदात से पहले छोड़ा था वॉइस मैसेज

221

जबलपुर । सिविल लाइन थानातंर्गत क्षेत्र में बनी रेलवे मिलेनियम कालोनी हुई पिता-पुत्र की जघन्य हत्या में एक के बाद एक नए खुलासे सामने आ रहे है । इस मामले में मृतक की 14 वर्षीय पुत्री लापता बताई जा रही है । जानकारी के मुताबिक आज 15 मार्च शुक्रवार को सिविल लाइन थानातंर्गत क्षेत्र में बनी रेलवे मिलेनियम कालोनी में पिता-पुत्र की लाश मिली । बताया जा रहा है कि मृतक रेलवे के चीफ ओएस 55 वर्षीय राजकुमार विश्वकर्मा क्वार्टर नं. 354/3 में अपने बेटे 8 वर्षीय तनिष्क विश्वकर्मा एवं 14 वर्षीय काव्या विश्वकर्मा के साथ रहते थे ।

भाई के पास आया वॉइस मैसेज

मौके पर पहुंचे एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि कुछ दिन पूर्व मोहल्ले में रहने वाले मुकुल सिंह के खिलाफ पुलिस ने पुलिस ने विश्वकर्मा परिवार की बेटी की रिपोर्ट पर पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज किया था । जो हाल में ही में जेल से छूटकर आया था । एसपी के मुताबिक मृतक के भाई पिपरिया निवासी ने बताया कि सुबह के वक्त उनके मोबाइल पर पुत्री का वॉइस मैसेज आया । जिसपर बताया गया था उसके पिता एवं भाई की मुकुल सिंह ने हत्या कर दी है ।

पड़ोसियों को आई मारपीट की आवाज

वहीं इस मामले में पड़ोसियों ने बताया कि मृतकों के घर से सुबह लगभग 6 बजे मारपीट की आवाज सुनाई दे रही थी, जिसपर पड़ोसी ने सोचा परिवार का झगड़ा चल रहा होगा । दोपहर बाद जब विश्वकर्मा परिवार से कोई हलचल नहीं हुई तब लोगों को शंका हुई । इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई । बताया जा रहा है मृतक राजकुमार का शव पुलिस को कमरे में मिला है, वहीं उनके पुत्र तनिष्क विश्वकर्मा का शव फ्रिज के अंदर मिला है । बताया जा रहा है कि मृतक राजकुमार विश्वकर्मा की 14 वर्षीय पुत्री लापता है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए लापता बेटी की तलाश एवं मामले की जांच शुरु कर दी है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.