जबलपुर : फर्जीवाड़ा कर रहे नगर निगम के बड़े अधिकारियों को बचा रही पुलिस, एसपी को ज्ञापन देकर पार्षदो ने की कार्रवाई की मांग
जबलपुर। हाल ही में लोगों के फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर शासकीय की राशि हड़पने वाले गिरोह को पुलिस द्वारा पकड़ने के संबंध में पार्षदो की एक दल द्वारा आज 18 मार्च सोमवार को जबलपुर एसपी को ज्ञापन सौंपा गया। पार्षदों द्वारा बताया गया कि इस प्रकरण के तार सीधे तौर पर नगर निगम योजना विभाग से जुड़े हैं। लेकिन पुलिस द्वारा छोटे कर्मचारी एवं ऑपरेटर को आरोपी बनाकर पुलिस योजना विभाग के बड़े अधिकारियों को बचा रही है।
बड़े अधिकारी फर्जीवाड़ा में शामिल
प्रतिनिधिमंडल द्वारा कहा गया की वर्ष 2020 में कोरोना के समय से नगर निगम में सरकारी योजनाओं में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया गया था। जिसके कारण जरूरतमंद हितग्राहियों इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया था। वही नगर निगम में बैठ बड़े अधिकारियों ने इन योजनाओं में फर्जीवाड़ा कर अपनी जेबों को भर लिया था। पार्षदों के दल ने एसपी से ये मांग की है कि इन मामलों में जो भी दोषी है उन पर उचित कार्रवाई की जाए। इस दौरान पार्षद अमरीश मिश्रा, पार्षद वकील अंसारी, पार्षद अख्तर अंसारी, पार्षद मुकीमा यानकूब, अंसारी पार्षद कलीम खान एवं पार्षद शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू मौजूद रहे।